पिछली बार 9 साल पहले हुई थी भिड़ंत, IND vs UAE के बीच टी20 में ऐसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला ग्रुप-ए में शामिल मेजबान भारत और यूएई के बीच में खेला जाएगा। टीम इंडिया जहां खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है तो वहीं यूएई की नजरें बड़ा उलटफेर करने की होगी। टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने इस बार एशिया कप में पहुंची है, जिनके लिए भी बतौर कप्तान ये काफी बड़ा टूर्नामेंट रहने वाला है। ऐसे में भारतीय टीम का यूएई के खिलाफ टी20 कैसा रिकॉर्ड रहा है उसपर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।
अब तक सिर्फ एकबार हुई है दोनों टीमों के बीच भिड़ंत
भारत और यूएई के बीच टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एकबार भिड़ंत देखने को मिली है, जिसमें पिछली बार साल 2016 में दोनों टीमों का आमना-सामना टी20 फॉर्मेट में हुआ था, जिसमें 9 साल पहले मुकाबला खेला गया था। साल 2016 में हुए एशिया कप में भारत और यूएई की टीम के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने एकतरफा 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मीरपुर के मैदान पर खेला गया था, जिसमें यूएई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर्स में 81 रनों का स्कोर बनाया था, जिसे भारतीय टीम ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 10.1 ओवर्स में हासिल कर लिया।
पिछली बार ये 2 भारतीय प्लेयर्स थे स्क्वाड का हिस्सा
भारतीय टीम ने जब पिछली बार यूएई की टीम से टी20 मुकाबला खेला था तो उसमें से अब तक कई खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान भी कर चुके हैं। वहीं सिर्फ 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस बार भी टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा हैं, जिसमें एक नाम हार्दिक पांड्या का जबकि दूसरा नाम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शामिल है। ऐसे में इन दोनों ही प्लेयर्स का इस बार भी यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। बुमराह और हार्दिक ने पिछली बार हुए मुकाबले में 1-1 विकेट हासिल किया था।
NEWS SOURCE Credit :indiatv