मुख्य चयनकर्ता के बयान से हुआ सब साफ, रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को क्यों बनाया गया वनडे में कप्तान?

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड के ऐलान का इंतजार सभी काफी बेसब्री से कर रहे थे, जिसमें 4 अक्टूबर को जब टीम की घोषणा की गई तो उसमें भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अभी से गिल को इस जिम्मेदारी के लिए तैयार करने की योजना के तौर पर इस फैसले को देखा जा रहा है, जिसमें रोहित शर्मा की जगह उन्हें कप्तानी दिए जाने का फैसला चयनकर्ताओं के लिए भी आसान नहीं था।
हमारे लिए रोहित को कप्तानी से हटाने का फैसला काफी कठिन था
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की घोषणा करने के साथ मुख्य चयनकर्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने के फैसले को लेकर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे लिए रोहित को कप्तानी से रिप्लेस करने का फैसला लेना आसान नहीं था, भले ही उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब ना भी जीता होता तब भी ये फैसला हमारे लिए कठिन होता। लेकिन आपको कभी-कभी आगे की तरफ देखना होता है कि आप अभी कहां खड़े हो और टीम की जरूरत क्या है। हम साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी में बदलाव करने चाहते थे और यही हम सभी के विचार भी थे।
अभी रोहित से उनके भविष्य को लेकर नहीं हुई है बात
टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर भी जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि इसको लेकर अभी उनसे कोई बात नहीं हुई है। बता दें कि भारतीय टीम को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड के मैदान पर होगा जबकि सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा।
NEWS SOURCE Credit :indiatv