बरेली हिंसा: अवैध चार्जिंग स्टेशन पर चला ‘बाबा का बुलडोजर’, अब तौकीर रजा के रिश्तेदार पर एक्शन

बरेली: आई लव मोहम्मद विवाद के बाद मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब तौकीर रजा के रिश्तेदारों पर भी एक्शन शुरू हो गया है। मंगलवार को पुलिस ने तौकीर रजा के रिश्तेदार के घर पर बुलडोजर एक्शन किया है। बरेली में तौकीर के रिश्तेदार के अवैध चार्जिंग स्टेशन पर बुलडोजर चलाया गया है। बताया गया कि यह चार्जिंग स्टेशन नगर निगम की जमीन पर बनाया गया है। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, जाकि इलाके में माहौल खराब न हो। एक्शन से पहले वहां मौजूद वाहनों को बाहर निकालने का समय भी दिया गया।
नगर निगम की जमीन पर हुआ था निर्माण
दरअसल, जिस अवैध चार्जिंग स्टेशन के खिलाफ कार्रवाई की गई वह बरेली में बवाल करने वाले मौलाना तौकीर रजा के रिश्तेदार का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह चार्जिंग स्टेशन नगर निगम की जमीन पर बनाया गया है। आज नगर निगम और बरेली विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा के बीच इस अवैध चार्जिंग स्टेशन को ध्वस्त कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। इसके अलावा पीएसी और सुरक्षा बल की कई कंपनियां भी तैनात रहीं, जिससे इलाके में स्थिति पर काबू पाया जा सके।
भारी सुरक्षा के बीच हुई कार्रवाई
पुलिस और सुरक्षा बलों की सुरक्षा के बीच तुरंत ही जगह को खाली किया गया। जिन लोगों के रिक्शा खड़े हुए थे, उनको वाहन बाहर निकालने का समय दिया गया। वहीं जगह खाली होने के बाद गेट को और दीवारों को गिरा दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस ने ड्रोन कैमरे से भी इलाके में नजर रखी, ताकि कहीं कोई गड़बड़ न होने पाए। बता दें कि बरेली हिंसा मामले में पुलिस का सख्त एक्शन जारी है। अब तक इस मामले में 73 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
NEWS SOURCE Credit :indiatv