SIR रहा सफल पूरे देश में होगी लागू, CEC ज्ञानेश कुमार का बड़ा ऐलान – 22 नवंबर से पहले होंगे चुनाव

बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो चुकी है। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग ने दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठकें कीं और चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान दलों ने चुनाव तिथियों को लेकर सुझाव दिए, जिसमें बीजेपी ने दो चरणों में चुनाव कराने की मांग की। CEC ज्ञानेश कुमार ने स्पष्ट किया कि बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पूरी तरह सफल रहा है और 22 नवंबर से पहले ही चुनाव कराए जाएंगे।
मतदाताओं की सुविधा पर फोकस
चुनाव आयुक्त ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। आयोग ने टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है, जिससे बूथों पर भीड़ को नियंत्रित करने के इंतजाम किए गए। किसी भी बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं होंगे। इसके अलावा, मतदाता अब बूथ तक मोबाइल फोन ले जा सकेंगे, जबकि पोलिंग एजेंट बूथ सेंटर से 100 मीटर की दूरी पर ही बैठ सकेंगे।
आयोग ने प्रत्याशियों की रंगीन फोटो लगाने, सभी बूथों पर चुनाव प्रक्रिया को लाइव स्ट्रीमिंग करने और वोटर लिस्ट में हर जानकारी को स्पष्ट बनाने जैसे कदम उठाए हैं। एक वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म भी तैयार किया गया है, जिससे लोगों को चुनाव से जुड़ी हर जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी। CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा, “बिहार में SIR की सफलता से प्रेरित होकर इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।”
BLO ने किया सराहनीय कार्य
चुनाव आयुक्त ने 90,217 बूथ लेवल ऑफिसरों (BLO) की सराहना की, जिन्होंने SIR में बेहतरीन कार्य किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में BLO के लिए बिहार अब प्रेरणा का केंद्र बनेगा। इस अवसर पर CEC ज्ञानेश कुमार ने भोजपुरी में बिहार के मतदाताओं का अभिनंदन किया: “रउआ के कोटि-कोटि धन्यवाद जतावतानी।” साथ ही, मैथिली में भी लोगों का अभिवादन किया, जिससे स्थानीय भाषाओं का सम्मान झलका।
मकान नंबर एक के विवाद पर EC का स्पष्टीकरण
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार के सवाल पर चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट किया कि कई जगहों पर एक ही मकान नंबर पर दर्ज कई घरों का कारण यह है कि कुछ लोगों के पास अपना घर नहीं होता। ऐसे मामलों में उनका मकान नंबर ‘जीरो’ लिखा जाता है। उन्होंने राजनीतिक दलों को आश्वस्त किया कि अभी समय बाकी है। यदि किसी योग्य वोटर को लिस्ट से छोड़ दिया गया हो या कोई अयोग्य मतदाता शामिल हो, तो दावे-आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित CEC के साथ अन्य आयुक्त
रविवार को पटना में आयोजित बैठक के बाद दोपहर 2 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उनके साथ चुनाव आयुक्त एस.एस. संधु और विनीत जोशी भी मौजूद रहे। यह चुनाव आयोग का बिहार दौरा का आखिरी दिन था। इस दौरान आयोग ने चुनाव तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा साझा किया और लोगों से उत्साहपूर्वक मतदान करने की अपील की। CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा, “बिहार के मतदाता हमेशा से ही लोकतंत्र के प्रति जागरूक रहे हैं। इस बार भी हम उम्मीद करते हैं कि रिकॉर्ड मतदान होगा।” आयोग की इन तैयारियों से बिहार चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न होने की उम्मीद है।
NEWS SOURCE Credit :punjabkesari