IND vs PAK: राइवलरी को लेकर दे दिया ये बयान, सूर्यकुमार यादव ने एकबार फिर पाकिस्तानी टीम के जख्म कुरेदे

भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। इस मैच को लेकर भारतीय पुरुष टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने एकबार फिर से पाकिस्तानी टीम के जख्मों को कुरेदने का काम किया। एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में सभी मुकाबलों को जीतने के साथ ट्रॉफी अपने नाम की थी, इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर उनका बयान काफी चर्चा का विषय बन गया था, जिसमें उन्होंने दोनों टीमों के बीच किसी तरह को कोई राइवलरी ना होने की बात कही थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई राइवलरी नहीं
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले जियो हॉटस्टार पर दिए अपने बयान में दोनों टीमों के बीच राइवलरी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मैं फिर कहूंगा कि राइवलरी तब होती है जब मुकाबला कांटे का हो। 11-0 कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है। अगर हमारी महिला टीम अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान लगाए तो पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में जीत के बाद आंकड़ा 12-0 हो जाएगा। अगर दोनों टीमों के बीच 12 मैच खेले गए और इसके बाद हेड टू हेड रिकॉर्ड 6-6 या फिर 7-5 होता तो ये राइवलरी है, लेकिन यहां एकतरफा रिजल्ट देखने को मिल रहा है जो राइवलरी नहीं होती है।
एशिया कप 2025 में भी सूर्यकुमार यादव ने दिया था कुछ ऐसा ही बयान
भारतीय पुरुष टीम ने पिछले महीने यूएई में हुए एशिया कप के खिताब को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जीता था। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने कुल तीन मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे और तीनों में ही जीत हासिल करने में कामयाब हुए थे। टूर्नामेंट के दौरान जब सूर्यकुमार यादव से भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी को लेकर सवाल पूछा गया था तो उस समय भी उनका जवाब कुछ ऐसा ही, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 टी20 मैचों में से 13 में जीत हासिल की है तो वहीं पाकिस्तान सिर्फ तीन मुकाबले जीतने में कामयाब हो सका है।
NEWS SOURCE Credit :indiatv