ये हीरो-हीरोइन भी आए नजर, एक ही तस्वीर में दिखे 80 के दशक के कई स्टार्स, चिरंजीवी से लेकर जैकी श्रॉफ तक

साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी ने हाल ही में अपने कुछ पुराने और खास दोस्तों से मुलाकात की और इस यादगार दिन की तस्वीरें 5 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की है। इन फोटो में वह अपने दोस्तों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाते दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को देख यूजर्स की पुरानी यादें ताजा हो गईं। सितारों से सजी इस पोस्ट में कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को एक साथ देखा गया। इस रीयूनियन फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं इस फोटो में कौन-कौन से सितारे हैं।
एक फोटो में नजर आए 80 के दशक के कई सितारे
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित चिरंजीवी ने दो फोटो शेयर करते हुए भावुक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी दोस्ती को खास अंदाज में बयां किया है। उन्होंने लिखा, ‘जब भी मैं अपने 80 के दशक के प्यारे दोस्तों से मिलता हूं, ऐसा लगता है पुरानी यादों की गलियों में सैर कर रहा हूं… हंसी, अपनापन और हमारी गहरी दोस्ती हर बार ताजा हो जाती है। इन लम्हों में पुरानी यादें फिर से उसी दौर में ले कर चली जाती है, फिर भी हर मुलाकात पहले जैसी नई और खास लगती है।’ अपने सोशल मीडिया हैंडल पर चिरंजीवी ने बताया कि कैसे अपने सह-कलाकारों से मिलकर उनकी पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो गईं।
चिरंजीवी ने रीयूनियन की तस्वीरें की शेयर
चिरंजीवी के अलावा, इस सितारों से सजी तस्वीर में वेंकटेश दग्गुबाती, जैकी श्रॉफ, प्रभु, नरेश, रहमान, जयराम, पार्वती, सुरेश, सरथकुमार, राम्या कृष्णन, रेवती, खुशबू, मीना सागर, राधा, जयसुधा, सुहासिनी, नादिया मोइदु और लिसी जैसे कई मशहूर कलाकार नजर आए। तेलुगु, मलयालम, हिंदी, तमिल और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अपना जलवा दिखाने वाले कुल 31 सितारे साथ में एक तस्वीर में दिखाई दिए।
चिरंजीवी का वर्क फ्रंट
चिरंजीवी ने आखिरी बार मेहर रमेश द्वारा निर्देशित 2023 की फिल्म ‘भोला शंकर’ में अभिनय किया था। यह फिल्म अजित कुमार की ‘वेदालम’ की रीमेक थी और इसमें तमन्ना भाटिया, कीर्ति सुरेश और सुशांत थे। मेगास्टार इन दिनों एनएल रविपुडी द्वारा निर्देशित कॉमेडी एक्शन ड्रामा ‘मन शंकरा वर प्रसाद गारू’ पर काम कर रहे हैं। फिल्म में नयनतारा मुख्य भूमिका में हैं और यह संक्रांति 2026 के आसपास रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, सुपरस्टार के पास ‘विश्वम्भरा’, ‘चिरुओडेला’ और ‘चिरक्सबॉबी 2’ सहित कई प्रोजेक्ट भी हैं।
NEWS SOURCE Credit :indiatv