Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

कपूर परिवार के ये सदस्य आए नजर, अंशुला कपूर-रोहन ठक्कर की सगाई की तस्वीरें आई सामने

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर की गोर धना की रस्म हुई। अंशुला की सगाई रोहन ठक्कर से हुई और अब 4 अक्टूबर को उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस रस्म की तस्वीरें शेयर कीं। इसमें अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, सोनम कपूर, बोनी कपूर और कपूर परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए। गोर धना शादी से पहले की एक गुजराती रस्म होती है। अंशुला की इंगेजमेंट पार्टी उनके पिता बोनी कपूर के बांद्रा स्थित घर पर आयोजित किया गया था।

अंशुला कपूर-रोहन ठक्कर की सगाई की तस्वीरें

अंशुला कपूर ने रोहन ठक्कर के साथ अपनी सगाई की तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा, ‘ये सिर्फ हमारा गोर धना नहीं था, बल्कि हर छोटी-छोटी बात में झलकता प्यार था। रोहन के पसंदीदा शब्द हमेशा से “हमेशा और हमेशा के लिए” रहे हैं – और आज, ये शब्द मुझे बेहद प्यारे और सच्चे लगने लगे। उसका प्यार मुझे यकीन दिलाता है कि परियों की कहानियां सिर्फ किताबों में नहीं, बल्कि ऐसे ही पलों में जिंदा रहती हैं। हंसी, गले लगना, दुआओं और उन लोगों से भरा कमरा जो हमारी दुनिया को भरा-पूरा महसूस कराते हैं और फिर, मां का प्यार… चुपचाप हमें अपने आगोश में ले लेता है। उनके फूलों में… उनके शब्दों में… उनकी सीट पर और जिस तरह से उनकी मौजूदगी अब भी हर जगह महसूस हो रही थी। मुझे बस इतना याद है कि मैं इधर-उधर देखती रही और सोचती रही… हमेशा ऐसा ही महसूस होना चाहिए। रब राखा।’

 

 

बहन अंशुला की सगाई में शामिल हुईं जाह्नवी

जाह्नवी और खुशी कपूर ने सगाई वाले दिन पैपराजी के लिए पोज नहीं दिया, इसलिए सोशल मीडिया पर अटकलें लगने लगीं कि वे सगाई में शामिल नहीं हुईं। हालांकि, उनकी तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि दोनों सगाई समारोह में मौजूद थीं।

कैसे हुई थी अंशुला-रोहन की मुलाकात

अंशुला और रोहन की मुलाकात इसी साल जुलाई में एक डेटिंग ऐप पर हुई थी, जब रोहन ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। अंशुला ने इस प्रपोजल के बारे में एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था, ‘मैं कभी भी परियों की कहानियों में यकीन रखने वाली लड़की नहीं रही… लेकिन उस दिन @rohanthakkar1511 ने मुझे जो दिया, वो बेहतर था। क्योंकि ये जानबूझकर किया गया था। सोचा-समझा था। असली था, लेकिन मैंने हां कह दिया।’

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp