सेंचुरी पूरी करते ही की धोनी की बराबरी, रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकला ऐतिहासिक शतक

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली। रवींद्र जडेजा का अभी तक साल 2025 में गेंद के साथ बल्ले से भी काफी बेहतरीन फॉर्म देखने को मिला है, जिसमें ये उनका इस साल दूसरा शतक है। जडेजा ने अपने इस शतक के साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
रवींद्र जडेजा ने टेस्ट में लगाया अपना छठा शतक
टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ सालों में घर और बाहर दोनों जगह पर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऑलराउंडर की भूमिका को काफी बखूबी अदा किया है, जिसमें ये उनके टेस्ट करियर का छठा शतक है। इसी के साथ रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के टेस्ट शतकों की भी बराबरी कर ली है, जो 6 शतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुए थे। रवींद्र जडेजा साल 2025 में अब तक 7 बार फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेलने में कामयाब हुए हैं, जब वह नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने उतरे हैं। इसी के साथ जडेजा ने वीवीएस लक्ष्मण के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है, जिसमें उन्होंने साल 2002 में टेस्ट की 23 पारियां में बल्लेबाजी करते हुए 7 बार ये कारनामा किया था।
NEWS SOURCE Credit :indiatv