Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

जानिए क्या कहा? जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को दी बधाई, पद छोड़ने के बाद पहली बार आया बयान

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने उत्तराधिकारी सी.पी. राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दी है। धनखड़ ने कहा कि उनके व्यापक अनुभव से उपराष्ट्रपति का पद और अधिक गौरव प्राप्त करेगा। जुलाई में पद छोड़ने के बाद धनखड़ का यह पहला सार्वजनिक बयान था।

राष्ट्र के प्रतिनिधियों का विश्वास और भरोसा

राधाकृष्णन को लिखे एक पत्र में धनखड़ ने कहा, ‘इस प्रतिष्ठित पद पर आपका आसीन होना हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाता है।’ उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णन के व्यापक अनुभव को देखते हुए, उनके नेतृत्व में यह पद ‘निश्चित रूप से और भी अधिक सम्मान एवं गौरव प्राप्त करेगा।’

 

 

21 जुलाई को धनखड़ ने दिया था इस्तीफा

एक आश्चर्यजनक कदम के तहत, धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके अचानक इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ है।

सीपी राधाकृष्णन को मिले 452 वोट

बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) उम्मीदवार राधाकृष्णन ने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट हासिल कर जीत हासिल की, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।

जानिए कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?

बता दें कि सी.पी. राधाकृष्णन एक प्रमुख भारतीय राजनेता हैं। अब वह भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के पद पर कार्यरत हैं। वे लंबे समय से बीजेपी से जुड़े रहे हैं। दो बार सांसद और दो राज्यों के राज्यपाल भी रह चुके हैं। राधाकृष्णन तमिलनाडु के रहने वाले हैं।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp