नवजोत सिद्धू बोले: धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ा, ऋषभ पंत दुनिया के सबसे खतरनाक क्रिकेटर

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौजूदा समय का सबसे खतरनाक क्रिकेटर करार दिया है. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सिद्धू ने पंत की आक्रामक बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की और कहा कि वे विपक्षी टीम को बेबस कर देते हैं. सिद्धू ने कहा, “पंत दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, इसमें कोई शक नहीं. वे कई बार 99 पर आउट हुए, शतक से चूक गए. वे लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर नाम दर्ज कर सकते थे, लेकिन उनकी खासियत यही है. वे ऐसे शॉट खेलते हैं, जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता.” उन्होंने आगे कहा, “आखिरी गेंद पर 70 रन बनाने वाले पंत को सिंगल की जरूरत नहीं थी. उनकी बल्लेबाजी में ताकत और आकर्षण है. उनके शॉट्स इतने अनोखे हैं कि गेंदबाज उनके सामने रणनीति लागू नहीं कर पाते.” सिद्धू ने पंत की टेस्ट क्रिकेट में उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, “पंत के 8 शतक हैं, लेकिन वे 100 से ज्यादा रन बनाकर विपक्षी टीम को तहस-नहस करने में मजा लेते हैं. उनकी बल्लेबाजी विपक्षी टीम को पूरी तरह बिखेर देती है.”
धोनी को पछाड़कर पंत ने बनाया रिकॉर्ड
हालांकि पंत हालिया मैच में 74 रन बनाकर शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पंत इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिसके साथ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया.
NEWS SOURCE Credit :lalluram