Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

स्नेहा 6 दिन से लापता थी, दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा का शव यमुना नदी में तैरता मिला, मां को आखिरी फोन किया था

Delhi University Female Student Dead Body found In Yamuna River: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा का शव यमुना नदी में तैरता मिलने से सनसनी फैल गई। 19 साल की स्नेहा देबनाथ का शव रविवार शाम को यमुना नदी से बरामद हुआ। स्नेहा 7 जुलाई की सुबह से लापता थी। रविवार शाम गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे नदी में स्नेहा का शव मिला। स्नेहा के परिवार ने उसके शव की पहचान की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में महरौली थाने में केस दर्ज किया गया है। स्नेहा मूलरूप से त्रिपुरा के सबरूम की रहने वाली थी। साउथ दिल्ली के महरौली स्थित पर्यावरण कॉम्प्लेक्स इलाके में रहती थी। स्नेहा के करीबी दोस्तों ने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से परेशान थी। उसने 7 जुलाई की सुबह अपने दोस्तों को भी ईमेल और मैसेज भेजे थे।

साउथ दिल्ली के DCP अंकित चौहान के मुताबिक, स्नेहा दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में बी.एससी की स्टूडेंट थी। एक फैमिली फ्रेंड बताया कि स्नेहा ने आखिरी बार 7 जुलाई की सुबह 5.56 बजे अपनी मां को फोन किया था। उसने ने बताया था कि वह अपनी एक दोस्त से मिलने सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जाएगी। इसके बाद स्नेहा का मोबाइल बंद हो गया। स्नेहा के परिवार ने उसकी दोस्त को फोन किया, तो उसने बताया कि स्नेहा उससे मिलने आई ही नहीं।

सिग्नेचर ब्रिज पर आखिरी लोकेशन मिली, सुसाइड नोट बरामद

जांच के दौरान, स्नेहा की आखिरी लोकेशन मजनू का टीला स्थित सिग्नेचर ब्रिज पर मिली थी। पूछताछ के दौरान एक कैब ड्राइवर ने बताया कि उसने स्नेहा को 7 जुलाई को सिग्नेचर ब्रिज पर छोड़ा था।कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने पुल पर एक लड़की को खड़ा देखा था। तब से NDRF और स्थानीय पुलिस दिल्ली से नोएडा तक यमुना नदी में स्नेहा की तलाश कर रही थी।

मैं खुद को नाकाम और बोझ समझती हूं… मिला सुसाइड नोट

पुलिस ने बताया कि उन्हें स्नेहा के दिल्ली स्थित कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जो उसके हाथ से लिखा हुआ था। उसमें लिखा था- मैं खुद को नाकाम और बोझ समझती हूं। इस तरह जीना अब बर्दाश्त नहीं हो रहा था। मैंने सिग्नेचर ब्रिज से कूदकर जान देने का फैसला किया है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है, यह मेरा अपना फैसला है।

दोस्त बोले- कुछ महीनों से परेशान थी, पिता किडनी मरीज

स्नेहा रिटायर्ट सूबेदार मेजर लेफ्टिनेंट प्रीतिश देबनाथ की बेटी थीं। स्नेहा की पिता क्रोनिक किडनी फेल्योर से जूझ रहे हैं और उनका डायलिसिस के जरिए इलाज किया जा रहा है। स्नेहा के करीबी दोस्तों ने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से परेशान थी। उसने 7 जुलाई की सुबह अपने दोस्तों को भी ईमेल और मैसेज भेजे थे। एक फैमिली फ्रेंड ने बताया कि स्नेहा ने पिछले चार महीनों से अपने बैंक अकाउंट से पैसे नहीं निकाले थे। 7 जुलाई को अपनी मां को फोन करने के बाद वह अपने साथ कोई सामान लिए बिना ही घर से निकल गई थी।

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp