Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड को जीत के लिए बनाने होंगे 350 रन, चौथे दिन का खेल हुआ खत्म, 364 रन पर सिमटी टीम इंडिया की दूसरी पारी

India vs England 1st Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन रोमांच से भरपूर रहा। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 364 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड ने स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। अब पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रनों की जरूरत है, जबकि भारत को मुकाबला जीतने के लिए इंग्लैंड के सभी 10 विकेट चटकाने होंगे।

भारत ने सोमवार को 90/2 के स्कोर से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए 195 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। राहुल ने 137 और पंत ने 118 रनों की लाजवाब पारी खेली। हालांकि, इन दोनों के आउट होते ही भारत की पारी लड़खड़ा गई और आखिरी पांच विकेट महज 31 रन के अंदर गिर गए।

इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स और जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके। शोएब बशीर को 2 सफलताएं मिलीं, जबकि क्रिस वोक्स और कप्तान बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।

पहली पारी का हाल

इससे पहले भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड की टीम 465 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस तरह भारत को पहली पारी में 6 रनों की मामूली बढ़त मिली थी।

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp