Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश…, ‘शोले’ के लिए धर्मेंद्र को मिली थी सबसे ज्यादा फीस

अगस्त 1975 में जब शोले सिनेमाघरों में आई, तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह एक युग की पहचान बनेगी और आने वाली पीढ़ियों के दिलों में हमेशा के लिए बस जाएगी. इस साल जब यह महान फिल्म अपनी 50वीं वर्षगांठ मना रही है, तो पर्दे के पीछे से दिलचस्प जानकारियां फिर से सामने आई हैं, जो इसके निर्माण और इसे जीवंत करने वाले लोगों की झलक पेश करती हैं.

यह फिल्म और इसके कलाकार आज भी प्रतिष्ठित हैं, लेकिन अभिनेताओं को आज के परिदृश्य की तुलना में काफी मामूली भुगतान किया गया था. कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि धर्मेंद्र सेट पर सबसे ज़्यादा भुगतान पाने वाले अभिनेता थे, जिन्हें वीरू की भूमिका के लिए 1.5 लाख रुपये मिले थे. संजीव कुमार, जिन्होंने दृढ़ निश्चयी ठाकुर बलदेव सिंह का किरदार निभाया था, को 1.25 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. वहीं अमिताभ बच्चन को जय की भूमिका के लिए 1 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. अमजद खान द्वारा निभाए गए ख़तरनाक लेकिन अविस्मरणीय गब्बर सिंह के लिए उन्हें 50,000 रुपये मिले थे. वहीं हीरोइनों में हेमा मालिनी को ₹75,000 मिले, जबकि जया बच्चन को सबसे कम – केवल ₹35,000 मिले थे.

दिलचस्प बात यह है कि यह धर्मेंद्र ही थे, जिन्होंने इस भूमिका के लिए बच्चन की सिफारिश की थी. महान अभिनेता से रजत शर्मा के ‘आप की अदालत’ में इसके बारे में पूछा गया था और उन्होंने कहा था, “मैं ये किसी को नहीं बोलता. लेकिन अब अमिताभ खुद बोलने लगे हैं. वो रोल शत्रु (शत्रुघ्न सिन्हा) को जा रहा था. शत्रु को पता चला तो उसने कहा, पाजी क्यों मेरा रोल दे दिया. मैंने कहा, “यार तू समझा नहीं. वो आया था तो मैंने सोचा उसको मिलना चाहिए.”

जो कुछ हुआ उसके बारे में उन्होंने इंटरव्यू में भी कहा था. “अमिताभ साहब वह मेरे बगल में बैठते थे. तो मैंने रमेश सिप्पी जी को कहा ये नया लड़का है उसको आवाज से तो लगता है बहुत अच्छा काम करेगा… महान अभिनेता ने कहा, उनकी जो अंदर से चाह थी.. जो खुद से प्यार करने की खूबसूरत थी वो अच्छी लगी..मैंने कहा इनको ले लो.” शोले पर काम करने के अनुभव पर धर्मेंद्र ने कहा कि, “मेरा मानना ​​है कि यह फिल्म आने वाली सदियों के लिए बनाई गई है.” उनकी भावना उस शाश्वत प्रभाव को प्रतिध्वनित करती है जो फिल्म रिलीज होने के आधी सदी बाद भी जारी है.

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp