Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

Nitish Rana: बेहद दिलचस्प है लव स्टोरी, भारतीय क्रिकेटर बना जुड़वा बच्चों का पिता

Nitish Rana: नितीश राणा और साची मारवाह के घर 2 जुड़वा बच्चों को जन्म हुआ है. इस कपल के लिए यह पल बेहद खास है. जुड़वा बेटों के आने से उनके परिवार में खुशी और उत्साह का माहौल है. फैंस भी सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर नितीश और उनके परिवार को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस टूर से पहले एक भारतीय क्रिकेटर के घर खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे नितीश राणा हैं जिन उनकी पत्नी साची मारवाह ने 16 जून 2025 को जुड़वा बेटों को जन्म दिया है. इस खुशी को नितीश और साची ने एक खूबसूरत पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर साझा किया. पोस्ट में दोनों ने अपने बच्चों के छोटे हाथों की तस्वीर भी शेयर की है.

नितीश के पिता बनने की खबर मिलते ही साथी खिलाड़ी और दोस्तों ने उन्हें बधाइयों से नवाजा. ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने लिखा ‘हमारी नन्हीं सी खुशियों के आगमन पर बधाई, मैं वादा करती हूं कि मैं ऐसी बुआ बनूंगी जिसका हर बच्चा सपना देखता है.’ वेंकटेश अय्यर, पियूष चावला, राहुल तेवतिया और रमनदीप सिंह सहित कई क्रिकेटर्स ने भी इस खास मौके पर शुभकामनाएं दीं.

कब हुई थी नितीश राणा और साची मारवाह की शादी?

नितीश राणा और साची मारवाह की शादी 18 फरवरी 2019 को हुई थी. साची एक पेशेवर इंटीरियर डिजाइनर हैं और मशहूर कॉमेडियन अभिषेक कृष्णा की कजिन बहन हैं.

दिलचस्प है नीतीश राणा और सांची मारवाह की लव स्टोरी

नीतिश राणा और सांची मारवाह की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जहां नीतीश पहली ही नजर में सांची को दिल दे बैठे थे. इसके बाद दोनों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ. पहले दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई. धीरे-धीरे इश्क परवान चढ़ा. दोनों ने तीन साल तक डेट किया था. साल 2018 में दोनों ने सगाई की और फिर एक साल बाद ही 2019 में शादी कर ली थी.

IPL 2025 में कैसा था नीतीश का प्रदर्शन?

नीतीश राणा इस सीजन राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे. उन्हें फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ 20 लाख में खरीदा था. 11 मैचों में उन्होंने 161.94 के स्ट्राइक रेट से 217 रन किए थे.

टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं

नितीश राणा ने 2021 में भारत के लिए डेब्यू किया और श्रीलंका के खिलाफ 1 वनडे और 2 टी20 मैच खेले थे. वनडे में उनके नाम 7 जबकि टी20 में 15 रन दर्ज हैं. फिलहाल वोट टीम से बाहर चल रहे हैं.

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp