Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा, केंद्रीय रक्षा मंत्री से मिले सीएम धामी

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में आदरणीय केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य के सर्वांगीण विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

सीएसडी कैंटीन खोलने का अनुरोध

सीएम धामी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री से रानीखेत और लैंसडौन छावनी क्षेत्र को नगरपालिकाओं के साथ विलय करने के साथ ही धारचूला-जोशीमठ के सैन्य हेलीपैड को आरसीएस हवाई सेवा के अंतर्गत उपयोग करने एवं रुद्रप्रयाग जिले में सीएसडी कैंटीन खोलने का अनुरोध किया।

धामी ने बताया कि रक्षा मंत्री से राज्य के आपदा एवं राहत कार्यों के अंतर्गत भारतीय वायुसेना की सेवाओं के लिए देय शुल्क को माफ किए जाने का भी अनुरोध किया। इन निर्णयों के धरातल पर उतरने से क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी। साथ ही आमजन को भी राहत मिलेगी।

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp