Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ तीन कदम दूर, कुलदीप यादव ने एक झटके में रवींद्र जडेजा और मुरलीधरन को छोड़ा पीछे

एशिया कप 2025 में अभी तक टीम इंडिया के लिए 2 खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है, जिसमें एक नाम युवा ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का है तो वहीं दूसरा नाम बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का। अभिषेक जहां अपने बल्ले के दम पर लगातार विपक्षी टीम के गेंदबाजों में अपना खौफ बनाकर रखे हुए हैं, तो वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव की स्पिन को समझना बल्लेबाजों के लिए आसान काम नहीं दिख रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ हुए सुपर-4 मुकाबले में कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 18 रन देने के साथ तीन अहम विकेट हासिल किए जिसके दम पर वह रवींद्र जडेजा और मुथैया मुरलीधरन को एक झटके में पीछे छोड़ने में कामयाब हो गए।

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बने कुलदीप यादव

कुलदीप यादव का अब तक एशिया कप 2025 में गेंद से बेहतरीन फॉर्म देखने को मिला है, जिसमें वह 5 मैचों में खेलने के बाद 8.08 के औसत से 12 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। कुलदीप यादव ने जब बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में तीन विकेट हासिल किए तो वह एशिया कप के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए, जिसमें उन्होंने रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ा। जडेजा ने एशिया कप के इतिहास में कुल 29 विकेट हासिल किए हैं, वहीं कुलदीप के नाम अब तक 31 विकेट दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा कुलदीप अब एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जडेजा और मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी विकेट
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) 33 विकेट
कुलदीप यादव (भारत) 31 विकेट
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 30 विकेट
रवींद्र जडेजा (भारत) 29 विकेट
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) 28 विकेट

कुलदीप के पास लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

टीम इंडिया के मैच विनर गेंदबाज कुलदीप यादव को एशिया कप 2025 में अभी 2 मुकाबले और खेलने का मौका मिलेगा, जिसमें वह लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। एशिया कप के इतिहास में वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा के नाम पर है, जिन्होंने कुल 33 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में कुलदीप यादव यदि अगले 2 मैचों में तीन विकेट और हासिल करने में कामयाब होते हैं तो वह लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ने के साथ एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp