Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

Asia Cup 2025: ये रही सबसे बड़ी वजह, दुबई में पाकिस्तानी टीम की फजीहत होना तय?

Asia Cup 2025: इस वक्त एशिया कप 2025 की धूम है. टीम इंडिया यूएई के खिलाफ अपना मैच जीत चुकी है, जबकि पाकिस्तान आज यानी 12 सितंबर को इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करने जा रहा है. पहले ही मैच में उसे ओमान से भिड़ना है. यह मैच दुबई मैदान पर होगा. ये वही मैदान है जिस पर पाकिस्तान पिछले 5 मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रही है. हालिया आंकड़े पाकिस्तानी फैंस और कप्तान सलमान अली आगा की टेंशन बढ़ा रहे हैं. इन आंकड़ों को देखकर लगता है कि सिर्फ पाकिस्तान के सामने मजबूत भारत ही नहीं बल्कि छोटी टीमों के खिलाफ भी जीत दर्ज करना बड़ी चुनौती होगी.

एशिया कप 2025 में इस बार टीम की कमान सलमान अली आगा संभाल रहे हैं, लेकिन उनके सामने चुनौती कम नहीं है. उनकी कप्तानी में पाक टीम ने एशिया कप से पहले यूएई में ट्राई सीरीज जीतकर जरूर आत्मविश्वास हासिल किया था, मगर असली परीक्षा अब दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होनी है. यह मैदान आखिर क्यों पाक टीम के लिए टेंशन बना हुआ है. आइए नीचे जानते हैं.

दुबई में कैसा है पाकिस्तान का रिकॉर्ड?

वैसे तो दुबई में पाकिस्तान का टी20 रिकॉर्ड बुरा नहीं है. यहां खेले गए 32 मैचों में टीम ने 18 में जीत दर्ज की है और 14 में हार झेली है, लेकिन समस्या पिछले कुछ सालों का ट्रेंड है. पाकिस्तान ने दुबई में अपने पिछले 5 मुकाबलों में से 4 गंवाए हैं. यही बात पाकिस्तान की टेंशन दे रही होगी. अगर ये ट्रेंड रिपीट हुआ तो पाकिस्तान का एशिया कप 2025 में बुरा हाल होना तय है.

आखिरी 5 में से 4 मैच हारे

इस मैदान पर आखिरी 5 मैचों में पाकिस्तान 4 बार हारी है. इस मैदान पर उसे ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रीलंका ने शिक्सत दी है. श्रीलंका के हाथों उसे दो मैचों में मात मिली. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार हराया. इस मैदान पर पाकिस्तान आखिरी बार 2022 में जीता था, उस वक्त उसने भारतीय टीम को मात दी थी.

ओमान से पहली बार मुकाबला होगा

दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तान पहली बार टी20 इंटरनेशनल में ओमान से भिड़ेगा. कागज पर पाकिस्तान मजबूत जरूर दिखती है, लेकिन ओमान को हल्के में लेना बड़ी भूल साबित हो सकती है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को अमेरिका से मिली हार ने यह साबित कर दिया था कि छोटे टीमों को नजरअंदाज करना बेहद खतरनाक हो सकता है. ओमान के पास जतिंदर सिंह, मोहम्मद नदीम जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं.

भारत से पहले होगी असली परीक्षा

आज भले ही पाकिस्तान टीम के सामने ओमान जैसी टीम है, लेकिन उसकी असली परीक्षा 14 सितंबर को होगी. ओमान के खिलाफ अगर टीम दुबई की मुश्किल परिस्थितियों को पार कर लेती है तो आगे का सफर आसान हो सकता है, लेकिन हालिया आंकड़े यही बताते हैं कि दुबई का मैदान पाकिस्तान की राह में सबसे बड़ी रुकावट है.

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp