Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

काउंटी में खेलने का लिया फैसला, टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी ने किया इंग्लैंड का रुख

भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पिछले तीन से टीम से बाहर चल रहे हैं। मयंक लगातार घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए टीम इंडिया में अपनी वापसी की कोशिश भी कर रहे हैं, जिसमें उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह इसमें कामयाब होंगे। मयंक ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए शुरुआती मुकाबलों में काफी शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन अनफिट होने की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा और उसके बाद उनके लिए वापसी करना काफी मुश्किल हो गया। अब मयंक अग्रवाल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का निर्णय लिया है।

काउंटी में यॉर्कशायर की टीम से खेलेंगे मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल ने काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर की टीम से खेलने का फैसला लिया है, जिसमें ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार मयंक 8 सितंबर को टॉन्टन के काउंटी ग्राउंड में समरसेट के खिलाफ होने वाले मैच से पहले यॉर्कशायर की टीम से जुड़ जाएंगे, जिसमें उन्हें कुल 3 मैच खेलने का मौका मिलेगा। इसके बाद मयंक को वापस भारत लौटना होगा क्योंकि रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन की शुरुआत हो जाएगा। मयंक पहली बार काउंटी में खेलते हुए दिखाई देंगे। मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में श्रीलंकाई टीम के भारत दौरे पर बेंगलुरु के मैदान पर खेला था।

मयंक अग्रवाल का अब तक ऐसा रहा है करियर

टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी की राह मयंक अग्रवाल के लिए काफी मुश्किल है। उन्होंने अभी तक अपने करियर में कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 41.33 के औसत से 1488 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। मयंक के बल्ले से इस दौरान कुल 4 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं जिसमें 2 दोहरे शतक भी शामिल हैं, इसके अलावा मयंक 6 अर्धशतकीय पारियां भी खेलने में कामयाब हुए हैं। मयंक को 5 वनडे मैच भी खेलने का मौका मिला लेकिन वह सिर्फ कुल 86 रन ही बनाने में कामयाब हो सके।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp