यूएस ओपन 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ चुका है, जिसमें महिला सिंगल्स में 21 साल के बाद एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। डिफेंडिंग चैंपियन और मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 महिला खिलाड़ी आर्यना सबालेंका का क्वार्टर फाइनल मुकाबला मार्केटा वोंद्रोसोवा के खिलाफ था, लेकिन इस मैच में एक भी सेट तक नहीं हुआ और सबालेंका को सेमीफाइनल के लिए वॉकओवर मिल गया। इसी के साथ सबालेंका अब ग्रैंज स्लैम के इतिहास में सिर्फ तीसरी ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिनको सेमीफाइनल मुकाबले के लिए वॉकओवर मिला।
वोंद्रोसोवा घुटने में लगी चोट के चलते नहीं खेल सकी मुकाबला
चेज रिपब्लिक की 26 साल की महिला टेनिस खिलाड़ी मार्केटा वोंद्रोसोवा ने यूएस ओपन 2025 में क्वार्टर फाइनल तक का सफर काफी शानदार तरीके से किया था जिसमें उन्होंने जैस्मीन पाओलिनी और एलेना रयबाकिना में बेहतरीन जीत हासिल की थी। हालांकि क्वार्टर फाइनल मैच से ठीक एक दिन पहले प्रैक्टिस के दौरान वह अपने घुटने को चोटिल कर बैठी। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार वोंद्रोसोवा मैच से बाहर होने के बाद काफी भावुक भी दिखाई दी। वहीं उन्होंने इस मैच से बाहर होने के बाद दिए अपने बयान में कहा कि मैंने आज कोर्ट पर उतरने की पूरी कोशिश की लेकिन वॉर्म-अप के दौरान मुझे घुटने में काफी दर्द का एहसास हुआ। मैंने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद इस मुकाबले में ना खेलने का फैसला लिया।
यूएस ओपन के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
महिला ग्रैंड स्लैम के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी को सेमीफाइनल मैच के लिए वॉकओवर मिलना अब तक सिर्फ तीसरी बार देखने को मिला है, जिसमें यूएस ओपन के इतिहास में ये पहली बार हुआ है। इससे पहले साल 1992 और 2004 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में अरांत्क्सा सांचेज विकारियो और फैबियोला जुलुआगा को वॉकओवर मिला था। अब इस लिस्ट में आर्यना सबालेंका का भी नाम शामिल हो गया है। अब सेमीफाइनल में सबालेंका का सामना 5 सितंबर को अमेरिका की वर्ल्ड नंबर-3 खिलाड़ी जेसिका पेगुला से होगा।