टेनिस में ऐसा करने वाली बनीं दूसरी महिला खिलाड़ी, वीनस विलियम्स ने 45 साल की उम्र में किया कमाल

टेनिस जगत की महान प्लेयर्स में शुमार अमेरिका की महिला खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर-1 की पोजीशन पर लंबे तक रहने वाली वीनस विलियम्स ने अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि को हासिल किया है। 45 साल की वीनस विलियम्स अभी डीसी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने से 22 साल छोटी खिलाड़ी पीटन स्टर्न्स को 6-3, 6-4 से मात देने में कामयाब रही। इसी के साथ वीनस विलियम्स अब महिला टेनिस सिंगल्स में सबसे अधिक उम्र में मुकाबला जीतने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई हैं।
मार्टिना नवरातिलोवा पहले नंबर पर काबिज
महिला टेनिस में सबसे अधिक उम्र में सिंगल्स मैच जीतने के मामले में मार्टिना नवरातिलोवा के नाम अभी रिकॉर्ड दर्ज है, जिसमें उन्होंने साल 2004 में 47 साल की उम्र में ये कारनामा किया था जब उन्होंने साल 2004 के विंबलडन में कैटालिना कास्टानो को मात दी थी। वीनस विलियम्स ने इस मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद दिए बयान में कहा कि यह पहला कदम है। पहला मैच हमेशा बेहद मुश्किल होता है। लंबे ब्रेक के बाद वापसी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। इसे बयां करना मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा कि मैच में उतरते समय मुझे पता था कि मेरे पास जीतने की क्षमता है, लेकिन मुझे इसे साबित करने के लिए जीतकर दिखाना था। इसलिए अच्छा खेलना और जीतना सबसे बेहतरीन है।
डबल्स में भी वीनस ने की जीत के साथ शुरुआत
वीनस विलियम्स जो 16 महीनों के बाद टेनिस कोर्ट में वापसी कर रही थी उन्होंने सिंगल्स के अलावा डबल्स के इवेंट में भी जीत के साथ शुरुआत की। वीनस ने डबल्स के पहले दौर में हैली बैप्टिस्ट के साथ मिलकर जिनी बाउचार्ड और क्लर्वी न्गूनू की जोड़ी को मात देने में सफलता हासिल की। वहीं सिंगल्स में अब वीनस का दूसरे दौर में मुकाबला पोलैंड की विश्व नंबर-24 मैग्डालेना फ्रेच से होगी। फ्रेच ने पहले दौर में क्वालीफायर यूलिया स्टारोडुबत्सेवा को 6-2, 6-4 से मात देने के साथ दूसरे राउंड में अपनी जगह को पक्का किया है।
NEWS SOURCE Credit :indiatv