Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

IND vs ENG: अर्शदीप सिंह के साथ बातचीत में कर दिया खुलासा. सिराज ने इस खिलाड़ी को बता दिया घोड़ा

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन के स्टेडियम में खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जलवा देखने को मिला। सिराज ने इंग्लैंड टीम की पहली पारी को 407 रनों के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई जिसमें उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज का पिछले काफी समय से गेंद से खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा था, लेकिन आखिरकार वह फिर से अपने पुराने फॉर्म को वापस पाने में कामयाब रहे। वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के बीच मजेदार बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप को घोड़े की तरह बताया है।

मैं सिर्फ जस्सी भाई पर विश्वास करता हूं

बीसीसीआई की तरफ से एजबेस्टन टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें मोहम्मद सिराज के अलावा अर्शदीप सिंह भी हैं। इस वीडियो में जब अर्शदीप की एंट्री होती है तो वह सिराज के एक पुराने बयान को दोहराते हुए आते हैं जिसमें कहते हैं कि प्लान में थोड़ा चेंज है, मैं केवल मैं खुद पर और जस्सी भाई पर विश्वास करता हूं। वहीं सिराज के चेहरे पर इस दौरान मुस्कुराहट देखने को मिलती है। सिराज इसी आकाश दीप को अपने पास बुलाते हुए नजर आते हैं, जिसमें वह उन्हें घोड़ा कहकर पुकारते हैं। सिराज ने आकाश दीप को लेकर कहा कि उसके अंदर विकेट लेने की भूख साफ देखने को मिलती है और उसके साथ गेंदबाजी करके मुझे काफी मजा आया। अगर मैच के दौरान मैं और आकाश दोनों 5-5 विकेट ले लेते हैं तो मैं इस गेंद को उसे दे देता क्योंकि किसी भी गेंदबाज के लिए टेस्ट में पहली बार पांच विकेट लेना बड़ी बात होती है।

 

सिराज नहीं लेना चाहते थे छठा विकेट

मोहम्मद सिराज ने इस वीडियो में आगे खुलासा भी किया कि 5 विकेट लेने के बाद वह छठा विकेट नहीं लेना चाहते थे। सिराज ने कहा कि उन्होंने आकाश से पूछा कि क्या अगली पांच गेंद बाहर फेंक दूं ताकि तू अगले ओवर में अपने 5 विकेट पूरे कर सके। आकाश ने तुरंत मुझे इसके लिए मना करने के साथ विकेट लेने की सलाह दी। वहीं आकाश ने भी इस वीडियो में बयान देते हुए कहा कि उनके इस पारी में अच्छे प्रदर्शन का श्रेय सिराज को जाता है, जिसमें वह एक छोर से दबाव बनाकर रखे हुए थे, जिससे मुझे विकेट हासिल करने में कामयाबी मिली।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp