Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

IND vs ENG Test Series 2025: कहा – ये सबको बताने की क्या ज़रूरत थी, बुमराह को लेकर कोच गंभीर के बयान पर भड़के आकाश चोपड़ा

IND vs ENG Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पहले ही मुकाबले में हार का सामना कर चुकी है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को बल्लेबाज़ी में भले ही उम्मीद से बेहतर शुरुआत मिली, लेकिन गेंदबाजी में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही चमके। अब टीम के लिए चिंता की बात यह है कि बुमराह बाकी बचे चार टेस्ट में से केवल दो ही खेलेंगे।

गंभीर ने की पुष्टि, चोपड़ा को नहीं पसंद आई पारदर्शिता

इस बात की जानकारी पहले भी थी कि बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत केवल 3 टेस्ट ही खेलेंगे, लेकिन अब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इसकी सार्वजनिक पुष्टि कर दी है। यही बात पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को खटक गई है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए चोपड़ा ने सवाल उठाया कि, “बुमराह ने कहा कि वो तीन टेस्ट खेलेंगे, ठीक है। लेकिन ये सबको बताने की ज़रूरत क्या थी? इसे छुपाया भी जा सकता था। हम तो टॉस से पहले प्लेइंग इलेवन तक नहीं बताते, तो फिर ये क्यों बता दिया कि वो कितने मैच खेलेंगे?” चोपड़ा ने कहा कि इससे विपक्षी टीम को रणनीति बनाने में आसानी हो जाती है और भारत को अपनी योजनाएं थोड़ा गुप्त रखनी चाहिए थी।

कौन से मैच खेलेंगे बुमराह?

रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट (2 जुलाई, बर्मिंघम) नहीं खेलेंगे। वह तीसरे और पांचवें टेस्ट में मैदान पर उतर सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि शुरुआती दो टेस्ट में से उन्होंने सिर्फ एक खेला और अगले तीन में से भी सिर्फ दो खेलेंगे। गंभीर ने पहले टेस्ट के बाद बयान में साफ कर दिया था कि बुमराह के लिए योजना में कोई बदलाव नहीं होगा – वह इस दौरे में सिर्फ 3 मैच ही खेलेंगे।

भारत की चुनौती बढ़ी

बुमराह के बिना गेंदबाजी आक्रमण पहले टेस्ट में फीका दिखा। उनके प्रदर्शन ने जहां टीम को संघर्ष में बनाए रखा, वहीं दूसरे छोर से कोई भी गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों को दबाव में नहीं रख सका। ऐसे में दूसरे टेस्ट में उनकी गैरमौजूदगी भारत के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है। विशेष बात यह भी है कि भारत ने बर्मिंघम में कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। इस ऐतिहासिक मैदान पर 2 जुलाई से शुरू होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की कोशिश इतिहास रचने की होगी। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp