क्रिप्टिक पोस्ट के बाद हुए ट्रोल …, Guru Randhawa ने डीएक्टिवेट किया एक्स अकाउंट

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा था, लेकिन लोग इसे दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म ‘सरदार जी 3’ (Sardaar Ji 3) को लेकर हो रहे विवादों से जोड़कर देख रहे थे. वहीं, अब गुरु रंधावा ने अपना एक्स अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है.बता दें कि गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के एक्स अकाउंट को ओपन करने पर समथिंग वेंट रॉन्ग लिखा दिखा रहा है, जिससे यह साफ है कि उनका अकाउंट फिलहाल के लिए निष्क्रिय कर दिया गया है.
गुरु रंधावा ने की थी क्रिप्टिक पोस्ट
दरअसल, गुरुवार को ही गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखे पोस्ट में किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इसे पढ़ने पर लग रहा है कि वो दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को देश भक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं. सिंगर ने लिखा – ‘भले ही कितने विदेशी हो जांए, लेकिन आपको अपने देश के साथ कभी भी विश्वासघात नहीं करना चाहिए. कभी भी उस देश के लिए बुरा नहीं सोचना चाहिए जो उन्हें खाने के लिए देता है. भले ही आपके पास इंडियन सिटीजनशिप न हो लेकिन आप इसी देश में पैदा हुए हैं, ये याद रखना चाहिए.’
गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने आगे लिखा, ‘इस देश ने ग्रेट आर्टिस्ट्स दिए हैं और हमें इस पर प्राउड फील करना है. प्लीज उस जगह पर प्राउड करें जहां आप पैदा हुए हैं. सिर्फ एक एडवाइस है. अब फिर से कंट्रोवर्सी शुरू मत करना और न ही इंडियन को बरगलाना शुरू करना. पीआर आर्टिस्ट से बड़ा है.’ इस पोस्ट के आने के बाद नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने यह तक कहा कि सिंगर ओछी हरकत पर उतर आए हैं.
NEWS SOURCE Credit :lalluram