Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

New Zealand T20 Squad: नहीं दिखेंगे यह 5 स्टार खिलाड़ी, न्यूजीलैंड टीम से हुई इस तूफानी ओपनर की छुट्टी

New Zealand squad: साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित हो गई है. इस सीरीज में केन विलियमसन कीवी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. 15 सदस्यीय इस टीम की अगुवाई मिचेल सेंटनर करेंगे.इन दिनों क्रिकेट मैचों की धूम है. अगले महीने जिम्बाब्वे में टी20 ट्राई सीरीज होना है, जिसमें साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और मेजबान जिम्बाब्वे की टीमें हिस्सा लेंगी. इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के बाद अब कीवी टीम का भी ऐलान कर दिया गया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अपने स्टार ओपनर डेवॉन कॉन्वे को जिम्बाब्वे में होने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया है.

डेवॉन कॉन्वे को क्यों किया गया बाहर?

दरअसल, डेवॉन कॉन्वे ने हाल ही में न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया था, ताकि वह टी20 लीग्स में खेल सकें. इस फैसले के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. कॉन्वे ने आखिरी बार पिछले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए खेला था. उनकी जगह ऑकलैंड के बल्लेबाज बेवॉन जैकब्स को टीम में शामिल किया गया है.

एडम मिल्न और फिन एलेन की वापसी

जिम्बाब्वे में होने वाली इस टी20 ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में तेज गेंदबाज एडम मिल्न की वापसी हुई है, जिन्होंने मेजर लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा, फिन एलेन और टिम सिफर्ट ने भी टीम में जगह बनाई है. फिन एलेन ने हाल ही में मेजर लीग क्रिकेट में 19 छक्के लगाते हुए 151 रन बनाए थे. टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर को सौंपी गई है.

टी20 सीरीज में नहीं दिखेंगे न्यूजीलैंड के यह 6 स्टार

डेवोन कॉन्वे- टी20 टीम से बाहर किया गया है.
केन विलियमसन- ये खिलाड़ी वर्तमान में इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट मिडिलसेक्स के लिए खेल रहा है और द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं.
लॉकी फर्ग्यूसन- इस तेज गेंदबाज को वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए आराम दिया गया है.
काइल जेमीसन- यह तेज गेंदबाज अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहा है.
बेन सियर्स- साइड स्ट्रेन से जूझ रहे सियर्स भी टी20 टीम से बाहर हैं.

न्यूजीलैंड की टी20 टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, बेवन जैकब्स, एडम मिल्न, डैरेल मिचेल, विल ओ रॉर्क, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी.

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp