Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

19 वाहन खराब, लगाने पड़े धक्के, मुख्यमंत्री मोहन के काफिले के वाहनों में पानी मिला डीजल भरा

मध्य प्रदेश के सीएम के काफिले के लिए इंदौर से आई 19 इनोवा कार बीति रात पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने के बाद कुछ दूरी पर जाकर एक के बाद एक बंद हो गईं। अचानक इस तरह सभी गाडिय़ों के बंद होने से हडकंप मच गया। गाडियों के टैंक खोलकर देखे गए तो उनमें डीजल के साथ पानी निकला। सूचना पर रात में ही अफसर मौके पर पहुंचे और पेट्रोल पंप को सील कर दिया। इसके साथ ही इंदौर से दूसरी गाडियों का इंतेजाम किया गया। उल्लेखनीय है कि आज कॉन्क्लेव में सीएम के अलावा कई वीआईपी भी आएंगे। जिला प्रशासन के अधिकारी कल दिनभर से इसके लिए तैयारियों में जुटे रहे। इसी के मद्देनजर पुलिस ने सीएम कारकेट का ट्रायल भी किया था।

रात करीब 10 बजे सीएम कारकेट की 19 इनोवा कारें शहरी सीमा के डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने पहुंचीं। डीजल भरवाने के बाद गाडियां आगे बडीं तो कुछ दूर जाकर रुक गईं। धक्का लगाकर गाडियों को सडक के किनारे खडा करना पडा।

19 इनोवा कारों के साथ एक साथ बंद होने की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे और दूसरे अफसर मौके पर पहुंचे। गाडियों के डीजल टैंक खुलवाए। पता चला कि गाडी में 20 लीटर डीजल डलवाया तो उसमें 10 लीटर पानी था। यह स्थिति सभी गाडियों में देखी गईं। यही नही इस दौरान एक ट्रक ने भी करीब 200 लीटर डीजल डलवाया था। वह भी थोडा चलने के बाद बंद हो गया। तब अधिकारियों ने भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर श्रीधर को बुलाया। उसने अधिकारियों के सामने डीजल टैंक में बारिश के कारण पानी रिसाव होने की आशंका जताई।

बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप इंदौर निवासी शक्ति पति एचआर बुंदेला के नाम पर है। इधर इस घटना के बाद रात करीब एक बजे तक प्रशासनिक अधिकारी पेट्रोल पंप पर मौजूद रहे। गाडियों के डीजल टैंक में पानी निकलने पर रात में ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया। इसके बाद इंदौर से दूसरी गाडियों को बुलवाया गया। जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा कि पेट्रोल पंप की जांच की जाएगी।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp