Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

CCTV कैमरों से रखी जाएगी नजर, Haryana में इन लोगों पर होगी FIR, न करें ये गलती

हरियाणा : हरियाणा सरकार कई बड़े कदम उठा रही है। अब सरकार ने बेसहारा गोवंश की समस्या पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब यदि कोई व्यक्ति अपने पालतू गोवंश (गाय, बैल) को सड़कों पर खुला छोड़ेगा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। यह निर्णय इसलिए लिया गया ताकि सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं, जाम और जनसुरक्षा के खतरे को कम किया जा सके।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा में करीब 686 गोशाला हैं। गौ सेवा आयोग के गठन सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं को गोशालाओं तक पहुंचाने का काम तेज कर दिया है। सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार स्थानीय प्रशासन को सख्त निगरानी रखने और नियमों का उल्लंघन करने वाले पशु मालिकों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने सरपंचों और स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे मामलों पर नजर रखें और एफआईआर दर्ज करें। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की मदद से सीमाओं पर नजर रखी जाएगी।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp