Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

8 घंटे में नौकर काबू, 10 लाख के जेवर बरामद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष के घर लाखों की चोरी

गुड़गांव: भाजपा की जिला उपाध्यक्ष दिल्ली व ए3एम कंपनी की डायरेक्टर ममता भारद्वाज के घर नौकर द्वारा उस वक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया जब वह अपने पति के साथ मॉर्निंग वॉक करने पार्क गई थी। आधे घंटे में जब वह लौटी तो घर से लाखों रुपए के गहने व नकदी गायब थी। घर का नौकर भी उन्हें नदारद मिला। सूचना मिलते ही सेक्टर-50 थाना पुलिस सहित अपराध शाखा व क्राइम सीन की टीमें मौके पर पहुंची। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-43 की टीम ने चोरी के महज आठ घंटे में ही नौकर को दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने करीब 10 लाख रुपए के गहने बरामद कर लिए हैं। वहीं, मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस दबिश दे रही है।

अपराध शाखा सेक्टर-43 प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा की मानें तो आरोपी को उस वक्त काबू किया गया जब वह नेपाल भागने की फिराक में था। सेक्टर- 50 थाना पुलिस को दी शिकायत में ममता भारद्वाज ने बताया था कि वह गुड़गांव की ऑर्चिड पेटल सोसाइटी में रहती हैं। उन्होंने दिल्ली की एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए घरेलू नौकर नेपाल निवासी युवराज थापा को रखा था। करीब 15 दिन पहले रखे गए नौकर ने काफी अच्छा व्यवहार किया जिसके बाद कल वह अपने पति अरुण भारद्वाज के साथ पार्क में मॉर्निंग वॉक करने गई। वापस लौटी तो घर का दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखा तो पाया कि घर की अलमारी भी खुली हैं और सामान बिखरा हुआ है। इस पर उन्होंने जांच की तो पाया कि नौकर युवराज भी फरार है। इस पर उन्होंने जांच की तो पाया कि घर में रखे करीब 20 लाख रुपए के सोने व डायमंड के गहने सहित करीब 2 लाख रुपए नकद भी गायब हैं। इस शिकायत पर सेक्टर-50 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

मामले की जांच अपराध शाखा सेक्टर-43 की टीम को सौंपी गई। इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा की मानें तो मामले में कार्रवाई के लिए दो टीमों का गठन किया गया। इसमें एएसआई सतबीर, सिपाही रोहित, प्रियंक, अजीत सिंह, योगेंद्र को शामिल किया गया और उन्हें दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे सहित एक अन्य स्थान पर भेजा जहां से नेपाल के लिए बस जाती हैं। जब टीम आनंद विहार बस अड्डे पहुंची तो यहां युवराज थापा बस का इंतजार करता मिला जिसे टीम ने काबू कर लिया और गुड़गांव ले आई। आरोपी युवराज थापा से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी भीम बहादुर के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। घर से चोरी करने के बाद वह ऑटो से दिल्ली के आया नगर गए। यहां उन्होंने चोरी के माल का बटवारा किया और उसके बाद वह आनंद विहार बस अड्डे आ गया ताकि यहां से बस के जरिए नेपाल पहुंच जाए, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही काबू कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी भीम बहादुर की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp