Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

मामला जान उड़ जाएंगे होश, गैंगरेप मामले में महिला यू-ट्यूबर सहित 4 आरोपी भेजे जेल

पानीपत: महिला का अपहरण कर गैंगरेप करने के मामले में आरोपी महिला यू-ट्यूबर सहित 4 आरोपियों को थाना सदर पुलिस ने सिठाना गांव के अड्डे से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपियों की पहचान गांव भालसी निवासी अमनदीप उर्फ अमन, गांव डाचर करनाल हाल सैक्टर-6 पानीपत निवासी अश्वनी, गांव कासनी झज्जर निवासी मोनू व यू-ट्यूबर किरण के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार व मोबाइल बरामद किया गया।

थाना सदर में पानीपत की एक कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 3 दिन पहले रिफाइनरी रोड के जंगल में लकड़ी लेने के लिए आई थी। इसी दौरान किरण नाम की महिला जो अपने आपको यू-ट्यूबर बता रही थी, एक गाड़ी में 3 लड़कों को लेकर आई। लड़के अपने नाम अमन, अश्वनी व मास्टर संदीप बता रहे थे। किरण ने उससे कहा कि यहां गंदे काम करती हो, उसे उक्त तीनों लड़कों के साथ संबंध बनाने होंगे। मना करने पर उसको जबरदस्ती गाड़ी में डालकर जंगल में ले गए और मारपीट कर तीनों लड़कों ने उसके साथ गलत काम किया।

किरण गाड़ी से थोड़ी दूरी पर डंडा लेकर पहरा दे रही थी। किरण ने उसको धमकी दी कि उसकी वीडियो बना ली है, इसके बारे किसी को बताया तो वीडियो को मीडिया पर चलाकर बदनाम कर देगी। तीनों लड़कों ने भी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। तभी 4-5 औरतें जंगल में लकड़ी लेने के लिए आ गईं, आरोपी उन्हें देखकर गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। थाना सदर में अभियोग दर्ज कर लिया है।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp