Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

पूरी सीरीज से बाहर हो गया स्टार खिलाड़ी, टेस्ट सीरीज के बीच इस टीम को बड़ा झटका

SL vs BAN Test Series: इन दिनों इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट मैचों की धूम है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत जहां भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच चल रहे हैं तो वहीं श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि दूसरा मुकाबला 25 जून से शुरू होगा. इस मुकाबले से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस टीम एक बड़ा झटका लगा है. अहम तेज गेंदबाज को चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गया है.

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट में श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिलन रथनायके नजर नहीं आएंगे. वो चोट के चलते इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. दूसरा टेस्ट 25 से 29 जुलाई तक कोलंबो के सिन्हलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में होना है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस मैच के लिए श्रीलंका की टीम में 19 खिलाड़ियों को जगह मिली है.

मैथ्यूज की जगह स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे को मौका

दूसरे टेस्ट मैच में बाएं हाथ के स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे को भी टीम में जगह मिली है. उन्हें एंजेलो मैथ्यूज की जगह टीम में लाया गया है. मैथ्यूज ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. अब वो टेस्ट में कभी नजर नहीं आएंगे. मैथ्यूज श्रीलंका क्रिकेट के दिग्गजों में शामिल हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं.

पहला टेस्ट ड्रॉ, आखिरी मुकाबले में कौन मारेगा बाजी?

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज पहला टेस्ट मैच गाले में 17 से 21 जून तक खेला गया था. जिसका नतीजा नहीं निकला और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. इस बांग्लादेश ने पहली पारी में 495 रन किए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका 485 रनों पर सिमट गई थी. फिर दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 285/6 पर पारी घोषित की और श्रीलंका को 37 ओवरों में 296 रनों का टारगेट दिया. आखिरी दिन मैच खत्म होने तक श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 72 रन बनाए थे. इस तरह मैच ड्रॉ पर ही खत्म हुआ.

दूसरे टेस्ट के लिए श्रीलंका टीम इस प्रकार है

धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, ओशाद फर्नांडो, लाहिरू उदारा, दिनेश चांदीमल, कामिंदु मेंडिस, कुसल मेंडिस, पसिंदु सोरियाबंदारा, डुनिथ वेल्लागे, सोनल दिनुशा, पवन रथनायके, प्रभात जयसूर्या, थरिंदु रथनायके, अकिला धनंजय, विश्वा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, इसिथा विजेसुंदरा, कासुन राजिथा.

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp