Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

HAU महापंचायत: 27 जून को यूनिवर्सिटी बंद करने की चेतावनी, छात्रों की हुंकार

चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (एचएयू) के गेट पर धरनारत छात्रों ने मंगलवार को महापंचायत का आयोजन किया। इस दौरान हरियाणा और पंजाब के विभिन्न कॉलेजों के छात्र संगठनों के नेता हिसार पहुंचे। छात्रों ने एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। धरनारत छात्रों को समर्थन देने के लिए कई किसान संगठन, खाप पंचायतें और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी पहुंचे। सभी ने स्पष्ट किया कि जब तक छात्रों की मांगों का समाधान नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि छात्रों पर किसी तरह का दबाव बनाया गया, तो सभी संगठन उनके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। इस महापंचायत में जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला के भी जल्द पहुंचने की जानकारी दी गई।

छात्रों ने महापंचायत में लिया ये बड़ा फैसला

वहीं, दूसरी ओर प्रशासन द्वारा लागू की गई धारा का आंदोलन पर कोई असर नहीं दिखा। छात्रों ने महापंचायत में बड़ा फैसला लिया कि वे 26 जून तक सरकार के जवाब का इंतजार करेंगे। यदि तब तक मांगे नहीं मानी गईं, तो 27 जून को यूनिवर्सिटी को पूरी तरह बंद किया जाएगा। इस दौरान यूनिवर्सिटी के सभी गेटों पर धरना दिया जाएगा और सभी प्रशासनिक कार्य ठप कर दिए जाएंगे। छात्रों ने बताया कि इस बार आंदोलन में उनके अभिभावकों और संगठन प्रतिनिधियों को भी कमेटी में शामिल किया जाएगा ताकि संघर्ष और संगठित हो सके। मंगलवार को विश्वविद्यालय में 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षाएं दीं, लेकिन माहौल पूरी तरह से आंदोलन के पक्ष में रहा।

प्रमुख नेताओं की मौजूदगी

धरनास्थल पर इनेलो विधायक व ISO के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन चौटाला, जजपा यूथ प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला, किसान नेता राकेश टिकैत, रवि आजाद, गुरनाम सिंह चढूनी, विधायक आदित्य सुरजेवाला, पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह और किसान नेता युदवीर सिंह सहित अन्य कई नेता छात्रों के समर्थन में पहुंचे।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp