Haryana Corona Case Update: सामने आए इतने मरीज, हरियाणा के इस जिले में कोरोना का अलर्ट

जींद : जींद में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) सुमन कोहली ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है। सीएमओ ने बताया कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सैंपलिंग की संख्या बढ़ा दी गई है। सभी संक्रमित मरीजों की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को जींद के सरकारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया जाएगा, जहां बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध है।
आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी
स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता के लिए एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें बार-बार हाथ धोने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने की जोरदार सलाह दी गई है।
कोरोना संक्रमित मरीजों को किया होम आइसोलेशनः CMO
सीएमओ सुमन कोहली ने कहा कि जींद में वर्तमान में 4 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जो होम आइसोलेशन में हैं और उनकी सेहत ठीक है। हमने सैंपलिंग की संख्या बढ़ा दी है और हर गतिविधि पर स्वास्थ्य विभाग की कड़ी निगरानी है। जनता से अनुरोध है कि वे मास्क पहनें, हाथों को नियमित सैनिटाइज करें और सावधानी बरतें। यदि किसी मरीज की हालत गंभीर होती है, तो सरकारी अस्पताल के आईसीयू में उनका बेहतर इलाज किया जाएगा।
NEWS SOURCE Credit :punjabkesari