नन्हा दोस्त बदलेगा कालीधर का नजरिए …, Kaalidhar Laapata का ट्रेलर हुआ रिलीज

एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की अपकमिंग फिल्म ‘कालीधर लापता’ (Kaalidhar Laapata) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में एक लापता शख्स कालीधर की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म में कालीधर का किरदार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अदा किया है.
खुशी की तलाश में लापता कालीधर
बता दें कि ट्रेलर में देखा जा सकता है कि खुशी की तलाश में कालीधर घर से निकल चुका है. खोजबीन में पता चलता है उनके पास मोबाइल नहीं है जिससे उसका पता लगाया जा सके. लापता कालीधर को एक नन्हा दोस्त मिलता है, तो वह जिंदगी को एक नए नजरिए से देखना शुरु करता है.
अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने लिखा- ‘कभी कभी लाइफ में सेकेंड चांस लेने पड़ते हैं और यही वह समय होता है जब सबसे अप्रत्याशित अनुभव और बंधन जन्म लेते हैं. जीवन का एक दिल को छू लेने वाला हिस्सा आपका इंतजार कर रहा है.’
बता दें कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की अपकमिंग फिल्म ‘कालीधर लापता’ (Kaalidhar Laapata) 4 जुलाई, 2025 से जी5 पर आने वाली है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कालीधर का किरदार निभाने वाले हैं.
NEWS SOURCE Credit :lalluram