Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

Delhi Academic Session: जानें नई गाइडलाइन, दिल्ली में अब इस उम्र के बच्चों को नहीं मिलेगा पहली कक्षा में एडमिशन

Delhi New Academic Session: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने नए अकादमिक सत्र-2026-27 (New Academic Session-2026-27) के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कक्षा एक के बच्चों के लिए न्यूनतम आयु तय कर दी है। दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने 2026-27 से कक्षा एक में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष निर्धारित कर दी है। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (National Education Policy-2020) के अनुरूप है। अब 3 साल की उम्र में नर्सरी में दाखिला होगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 और शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम, 2009 के अनुरूप यह निर्णय लिया गया है। शिक्षा निदेशालय (DoE) ने नोटिफिकेशन जारी कर यह ऐलान किया है कि आधारभूत चरण को पुनर्गठित किया जाएगा। इसमें कक्षा एक से पहले तीन साल की प्री-प्राइमरी एजुकेशन को शामिल होंगे।

दिल्ली के स्कूलों में 5+3+3+4 की पॉलिसी
बता दें कि इस कदम का उद्देश्य दिल्ली की स्कूल प्रणाली को एनईपी के तहत अनुशंसित 5+3+3+4 संरचना के अनुरूप बनाना है। NEP 2020 के तहत शुरू की गई यह संरचना पहले की 10+2 प्रणाली की जगह होगी। नई पॉलिसी के तहत स्कूल एजुकेशन को चार भागों में बांटा गया है, जिनमें पांच साल का बेसिक स्टेज, तीन साल का एलीमेंटरी स्टेज, तीन साल का मिडिल स्टेज और चार साल का सेकंडरी स्टेज शामिल है।
6 साल पूरे होने पर ही मिलेगा कक्षा-1 में प्रवेश
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बच्चों को तीन साल की आयु में नर्सरी (प्री-स्कूल या बाल वाटिका) में, चार साल की आयु में ‘लोअर केजी’ (प्री-स्कूल 2) में और पांच साल की आयु में ‘अपर केजी’ (प्री-स्कूल 3) में एडमिशन दिया जाएगा। नए सत्र 2026-27 से पहली कक्षा में एडमिशन केवल छह साल की उम्र पूरी होने के बाद ही दिया जाएगा।
शिक्षा निदेशालय ने मांगे सुझाव
परिपत्र के अनुसार, इस प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास में निदेशालय ने अभिभावकों, शिक्षकों, छात्रों, स्कूल प्रबंधन, विषय विशेषज्ञों, पेशेवरों, विद्वानों और आम जनता सहित हितधारकों से 10 जुलाई से पहले सुझाव आमंत्रित किए हैं।
NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp