Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

अमित शाह का वाराणसी दौरा आज : योगी समेत 4 राज्यों के CM रहेंगे मौजूद , सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में होंगे शामिल

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज वाराणसी (Amit Shah Varanasi Visit) दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा भी लेंगे। शाह दो दिन तक शहर में रहेंगे। बैठक के अलावा वे बाबा विश्वनाथ और कालभैरव के दर्शन भी करेंगे।

शाम 5 बजे पहुंचेंगे वाराणसी

बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह आज शाम 5:00 बजे वाराणसी (Amit Shah Varanasi Visit) पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचेंगे। साथ ही वाराणसी के प्रमुख धार्मिक स्थल पर दर्शन पूजन करेंगे। इस बैठक को लेकर वाराणसी में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के अलावा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इन सभी नेताओं के साथ 24 जून को वाराणसी के एक होटल में क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी।

सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

बता दें कि बैठक को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 17 जून को तैयारियों का जायजा (Amit Shah Varanasi Visit) लिया था। उन्होंने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों को ससमय पूर्ण रखने के निर्देश दिए थे। जिसमें मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि प्रस्तावित बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री, चार राज्यों के मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य एवं शीर्ष अधिकारी भाग लेंगे।

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp