Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

जानिए किससे होगा मुकाबला? कप्तान श्रेयस अय्यर 2 हफ्ते के भीतर खेलेंगे दूसरा बड़ा फाइनल

भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर महज दो हफ्ते के भीतर दूसरा बड़ा फाइनल मुकाबला खेलने जा रहे हैं। हाल ही में IPL 2025 का फाइनल हारने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर एक और लीग के फाइनल में पहुंच गए हैं। इस बार उन्होंने अपनी टीम को T20 मुंबई 2025 के फाइनल में पहुंचा दिया है। IPL 2025 का फाइनल खेलने के बाद अब अय्यर T20 मुंबई 2025 के फाइनल में अपनी टीम सोबो मुंबई फाल्कन्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। ऐसे में IPL 2025 की ट्रॉफी गंवाने के बाद अय्यर के पास खिताब जीतने का एक और बड़ा मौका होगा।

3 जून को खेले गए IPL 2025 के फाइनल में श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान थे। उस बड़े मुकाबले में उनकी टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ था। हालांकि, उस मुकाबले में पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा और श्रेयस के हाथों से खिताब फिसल गया था। लेकिन IPL 2025 के फाइनल के कुछ दिन बाद ही T20 मुंबई लीग में अय्यर ने अपनी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सोबो मुंबई फाल्कन्स को टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचा दिया है। अब 12 जून को खेले जाने वाले इस फाइनल में उनकी टीम का मुकाबला साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स से होगा।

इस सीजन में सोबो मुंबई फाल्कन्स ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई में बेहतरीन क्रिकेट खेला है। IPL फाइनल के अगले ही दिन यानी 4 जून से T20 मुंबई लीग का आगाज हो गया था। टीम ने लीग चरण में 5 मैचों में से 4 में शानदार जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई। सेमीफाइनल मुकाबले में भी टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और नमो बांद्रा ब्लास्टर्स को 5 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए नमो बांद्रा ब्लास्टर्स ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। इसके बाद सोबो मुंबई ने 131 रनों का लक्ष्य 5 विकेट खोकर 14.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। इशान मूलचंदानी ने नाबाद 52 रन बनाए।

क्या पूरी होगी अय्यर की खिताब जीतने की ख्वाहिश?

श्रेयस अय्यर के लिए यह मौका काफी अहम है। IPL 2025 की ट्रॉफी उनके हाथ से फिसलने के बाद अब उनके पास अपनी कप्तानी में ट्रॉफी उठाने का दूसरा मौका है। T20 मुंबई लीग भले ही IPL जितनी बड़ी नहीं हो, लेकिन मुंबई के लोकल क्रिकेट सर्कल में इसकी अहमियत बेहद खास है।अगर अय्यर अपनी टीम को खिताब दिलाने में सफल होते हैं, तो यह उनके करियर और आत्मविश्वास दोनों के लिए बड़ा बूस्ट साबित होगा।

कब और कहां खेला जाएगा फाइनल?

T20 मुंबई 2025 का फाइनल मुकाबला 12 जून को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में क्रिकेट फैंस को श्रेयस अय्यर की टीम सोबो मुंबई फाल्कन्स और साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। मुंबई के क्रिकेट प्रेमी और अय्यर के फैंस इस बार उनसे खिताब जीतने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। देखना होगा कि श्रेयस अय्यर इस बार फाइनल का प्रेशर झेलकर अपनी टीम को चैंपियन बना पाते हैं या नहीं।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp