भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड का एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल

वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा वनडे मैच 01 जून को कार्डिफ में खेला जाएगा। इस मैच से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर जेमी ओवरटन चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनसे पहले गस एटकिंसन और जोफ्रा आर्चर भी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए थे।
कब चोटिल हुए जेमी ओवरटन?
जेमी ओवरटन पहले वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उस मैच के दौरान ओवरटन के दाईं हाथ की एक उंगली में फ्रैक्चर हो गया। अब वह इंग्लैंड की मेडिकल टीम की देख रेख में रिहैब करेंगे। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ये साफ कर दिया है कि उनकी जगह किसी भी प्लेयर को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल नहीं किया जाएगा। बता दें कि इंग्लैंड ने पहला वनडे मैच 238 रन से जीता था।
ECB द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इंग्लैंड और सरे के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन दाएं हाथ की छोटी उंगली में फ्रैक्चर के कारण मेट्रो बैंक वनडे सीरीज और वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ओवरटन को ये चोट गुरुवार को एजबेस्टन में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान चोट लगी थी। अब वह इंग्लैंड की मेडिकल टीम की देखरेख में रिहैब करेंगे। वनडे टीम में उनके रिप्लेसमेन्ट के रूप में किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जाएगा।
जेमी ओवरटन की जगह प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी को किया गया शामिल
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI में एक बदलाव किया गया है चोटिल जेमी ओवरटन की जगह मैथ्यू पॉट्स को टीम में शामिल किया गया है। पॉट्स के लिए यह उनका 10वां वनडे मुकाबला होगा। अगर इंग्लैंड की टीम दूसरे वनडे मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो फिर वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, साकिब महमूद
NEWS SOURCE Credit :indiatv