ऐसी रही मां बनने से पहले की जर्नी, साउथ सुपरस्टार के साथ डेब्यू, 21 साल में विदेशी हीरोइन ने रचा इतिहास

बॉलीवुड हीरोइन कैटरीना कैफ आज सुपरस्टार हैं और अब तक दर्जनों सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। बीते दिनों कैटरीना कैफ ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैन्स के साथ शेयर की और एक बार फिर सुर्खियां बटोरने लगीं। कैटरीना कैफ ने 21 साल पहले साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ डेब्यू किया था। कैटरीना कैफ के मां बनने से पहले 21 साल का करियर काफी दिलचस्प रहा है और उतार-चढ़ाव भी खूब देखे हैं।
2003 में शुरू हुआ था करियर
कैटरीना कैफ ने साल 2003 में आई फिल्म बूम से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि इस फिल्म में कैटरीना का किरदार दूसरी हीरोइन्स के साथ साइड रोल था। लेकिन साल 2004 में साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ आई फिल्म ‘मालिश्वरी’ से कैटरीना कैफ ने बतौर हीरोइन डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद कैटरीना को काफी पहचान मिली थी। लेकिन इसके बाद साल 2005 में आई सलमान खान स्टारर फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में भी कमाल किया। इस फिल्म ने ही कैटरीना कैफ को स्टार बना दिया। इसके बाद कैटरीना ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा और अक्षय कुमार के साथ फिल्म हमको दीवाना कर गए में भी काम किया। इसके बाद नमस्ते लंदन, अपने, पार्टनर, वैलकम, रेस, सिंग इज किंग, युवराज, न्यूयॉर्क, ब्लू, अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी फिल्मों में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा।
मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ
बता दें कि अपने 21 साल के करियर में 49 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी कैटरीना कैफ अब मां बनने वाली हैं। बीते रोज कैटरीना कैफ ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की थी। कैटरीना कैफ ने अपने पति विक्की कौशल के साथ तस्वीर शेयर कर फैन्स को ये खुशखबरी दी थी। इस पोस्ट पर फैन्स ने भी खूब प्यार लुटाया और बधाइयां दीं। बता दें कि कैटरीना कैफ की शादी को 4 साल हो गए हैं और 9 दिसंबर 2021 में विक्की कौशल के साथ शादी की थी। अब अगले साल कैटरीना कैफ मां बनने वाली हैं।
NEWS SOURCE Credit :indiatv