Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

हरियाणा पुलिस ने मीडिया से की अपील, ‘अपराधियों से जुड़ी खबरों पर लगाएं रोक’

हरियाणा विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद राज्य पुलिस ने मीडिया संस्थानों से अपराधियों को महिमामंडित करने वाली खबरों के प्रकाशन पर रोक लगाने की अपील की है। पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) संजय कुमार की ओर से इस संबंध में सभी मीडिया संस्थानों को एक परिपत्र जारी किया गया है। परिपत्र में बताया गया है कि विधानसभा में 27 अगस्त को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें मीडिया मंचों से आग्रह किया गया कि वे अपराधियों और गैंगस्टरों का महिमामंडन न करें। पुलिस का कहना है कि विभिन्न संचार माध्यमों, विशेष रूप से इंटरनेट मीडिया पर, अपराधियों की जीवनशैली और घटनाओं को इस प्रकार प्रस्तुत किया जा रहा है जैसे वे समाज के नायक हों। इससे युवाओं में अपराध के प्रति आकर्षण बढ़ता है और समाज में अनुशासन व नैतिक मूल्यों का ह्रास होता है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधी किसी भी दृष्टिकोण से समाज के लिए आदर्श नहीं हो सकते, बल्कि वे सामाजिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले तत्व हैं।

ADGP संजय कुमार ने कहा कि मीडिया की जिम्मेदारी है कि वह अपराधियों के कारनामों को रोमांचक या प्रेरणादायक रूप में प्रस्तुत करने की बजाय, समाज को जागरूक करने और अपराध-निरोधक संदेश देने पर जोर दे। उन्होंने यह भी कहा कि एक न्यायसम्मत और कानूनसम्मत समाज की स्थापना में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है और इस दिशा में हरियाणा पुलिस हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp