श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की सलाह, वैष्णो देवी यात्रा 17 सितंबर से फिर से शुरू होगी

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकूटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा बुधवार, 17 सितंबर 2025 से अनुकूल मौसम की स्थिति के चलते पुनः शुरू की जाएगी, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने बताया। यह यात्रा 26 अगस्त को तब स्थगित कर दी गई थी, जब मंदिर के रास्ते पर एक बड़े भूस्खलन की घटना में 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे।
SMVDSB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, “जय माता दी… वैष्णो देवी यात्रा 17 सितंबर, 2025 (बुधवार) से अनुकूल मौसम की स्थिति में पुनः शुरू होगी। भक्तों से अनुरोध है कि वे आधिकारिक संचार माध्यमों से यात्रा संबंधी ताजा जानकारी लेते रहें।” यात्रा पुनः शुरू करने का यह निर्णय कटरा के आधार शिविर पर तीर्थयात्रियों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दो दिन बाद आया है, जिन्होंने तीर्थयात्रा फिर से शुरू करने की मांग की थी।
Jai Mata Di Vaishno Devi Yatra shall resume from September 17, 2025 (Wednesday) subject to favorable weather conditions. Devotees are requested to stay updated through official communication channels. For bookings please visit https://t.co/cdRLtcFYSM @OfficeOfLGJandK @diprjk
— Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board (@OfficialSMVDSB) September 16, 2025
NEWS SOURCE Credit :punjabkesari