खुद कप्तान पर भी महती जिम्मेदारी, सूर्यकुमार यादव को स्पेशल दिन सबसे बड़ा गिफ्ट देगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन काफी अहम रहने वाला है। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए भी ये दिन स्पेशल है। एशिया कप में जहां एक ओर टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से अब से कुछ ही देर बाद होगा, वहीं आज यानी 14 सितंबर को सूर्यकुमार यादव का जन्मदिन भी है। सूर्या के जन्मदिन पर टीम उनको पाकिस्तान को हराकर जीत का तोहफा देने की पूरी तैयारी कर चुकी है, वहीं कप्तान को भी इस मैच में अपनी भूमिका अदा करनी होगी।
दुबई में खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला
एशिया कप का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में यूएई को हराकर जीत से इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया है। अब बारी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की है। जो अब से कुछ ही देर बाद यानी 14 सितंबर को रात आठ बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम के लिए जो 15 खिलाड़ी चुने गए हैं, उनकी पूरी कोशिश होगी कि वे पाकिस्तान को हराकर कप्तान को गिफ्ट दें। हालांकि इस बार टक्कर बराबरी की नहीं है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम काफी कमजोर नजर आ रही है, वहीं टीम इंडिया लगातार कमाल का खेल दिख रही है। वैसे तो सभी फैंस चाहेंगे कि मुकाबला टक्कर का हो, ताकि पूरा मजा आए, शायद ऐसा ना हो, भारतीय टीम पाकिस्तान पर बहुत भारी नजर आ रही है।
सूर्यकुमार यादव जबरदस्त फार्म में
इस बीच बात अगर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की करें तो वे जबरदस्त फार्म में नजर आ रहे हैं। यूएई के खिलाफ हुए मुकाबले में वैसे तो सूर्या ने केवल दो ही बॉल खेलीं, लेकिन पहली ही बॉल पर छक्का लगाकर उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। एशिया कप से पहले भी सूर्या ने साफ तौर पर कह दिया था कि वे यहां आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए आए हैं। ये यूएई के खिलाफ दिखाई भी दिया। वैसे तो इस मैच में यूएई से मुकाबला था तो ज्यादा कठिनाई नहीं हुई। है तो पाकिस्तानी टीम भी कमजोर, लेकिन इतना तो है ही कि मुकाबला कुछ ओवर तक जरूर हो जाए।
21 सितंबर को फिर हो सकता है मुकाबला
भारतीय टीम ने जहां एक ओर अपने पहले मैच में यूएई को हराया है, वहीं पाकिस्तान ने भी ओमान को हराकर अपना आगाज किया है। एशिया कप के ग्रुप में यही चार टीमें हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से ही तय होगा कि इस ग्रुप में कौन सी टीम टॉप करेगी। हालांकि दूसरे नंबर पर रहकर भी पाकिस्तानी टीम अगले दौर में चली जाएगी और उसके बाद 21 सितंबर को फिर से एक और दफा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला होगा। इस बीच देखना होगा कि आज भारतीय टीम का वो कौन सा खिलाड़ी रहेंगे, जो टीम की जीत में हीरो बनकर सामने आएंगे।
NEWS SOURCE Credit :indiatv