Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

Bigg Boss 19: बसीर अली ने भी बहती गंगा में धोया हाथ, तान्या मित्तल और जीशान कादरी में हुआ वॉर

सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के दूसरे हफ्ते में कंटेस्टेंट्स के बीच खतरनाक लड़ाई देखने को मिली। इस सीजन के पहले वीकेंड का वार के बाद हर कोई अपना असली रंग-रूप दिख रहा है। 1 सितंबर का एपिसोड बहुत ही धमाकेदार रहा है। कंटेस्टेंट एक-दूसरे को मात देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। टास्क और खाने को लेकर लड़ाई-झगड़े बढ़ते दिखाई दिए। बिग बॉस के घर में तनाव बढ़ गया है क्योंकि घरवाले तान्या मित्तल से स्मोकिंग रूम साफ करवाना चाहते हैं, लेकिन उनके इनकार करने के बाद जीशान कादरी उनसे भिड़ गए।

तान्या मित्तल और जीशान कादरी में हुई तीखी बहस

जीशान कादरी, तान्या को बताते हैं कि गार्डन एरिया में स्मोकिंग रूम की भी सफाई करनी है। तान्या मना कर देती हैं और कहती हैं कि वह स्मोकिंग रूम साफ नहीं करेंगी। जब उनसे पूछा गया क्यों? तो उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि स्मोकिंग एरिया सिर्फ पांच लोग ही इस्तेमाल करते हैं, जबकि ड्राइंग रूम में 15 लोग रहते हैं। इस पर जीशान भड़क जाते हैं। दूसरी ओर, बसीर अली इस मौके का फायदा उठाते हुए कहते हैं कि अगर वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं करेंगी तो उन्हें खाना नहीं मिलेगा। तान्या तुरंत जवाब देते हैं कि मत दे भाई। आगे कहती है कि अगर सब अपनी प्लेटें साफ कर सकते हैं तो सिगरेट की राख भी साफ कर सकते हैं।

जीशान ने तान्या को दी चेतावनी

इसके अलावा, तान्या मित्तल ने जब स्मोकिंग एरिया साफ करने से इनकार कर दिया तो जीशान कादरी और बसीर अली भड़क गए। जीशान उन्हें चुनौती देते हुए कहते है, ‘देखते हैं तुम कब तक बिना किए रह सकती हो।’ बहस यहीं नहीं रुकी जीशान ने तान्या को चेतावनी दी की उन्हें अब खाना नहीं मिलेगा। जिस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘बकवास मत करो, सर। उतनी ही इज्जत मुझे भी चाहिए, जितनी मैं दे रही हूं।’

बसीर अली-फरहाना भट्ट में हुई मारपीट?

‘बिग बॉस 19’ में हाई-स्टेक ड्रामा अब नए विवादों को जन्म दे रहा है। बदलते गठबंधनों में उलझे हुए कंटेस्टेंट्स ने अपना खेल शुरू कर दिया है। घरेलू कामों के कारण हुई तीखी बहस से लेकर निजी रंजिशों तक, इस शो में आज के एपिसोड ने दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा है। एक और विस्फोटक सीन तब देखने को मिला जब बसीर अली और फरहाना भट्ट के बीच झगड़ा मारपीट में बदल गया। बसीर ने फरहाना का गद्दा घर से बाहर खींच पूल के पास फेक दिया, जिसके बाद दोनों की बहस देखते-देखते मारपीट तक पहुंच गई। हालांकि, दोनों ने एक-दूसरे को सिर्फ धक्का मारा था।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp