Nestle Ceo scandal: CEO साहब को ₹226500 करोड़ की कंपनी से गंवानी पड़ी नौकरी, ऑफिस में जूनियर संग गुपचुप इश्क लड़ाना पड़ा महंगा

ग्लोबल फूड दिग्गज Nestlé इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। कंपनी के CEO लॉरेंट फ्रेक्स, जिन्हें Nestlé का ‘विजनरी लीडर’ माना जाता था, को ऑफिस अफेयर के चलते अचानक पद से हटा दिया गया है। एक तरफ जहां लॉरेंट की leadership ability ने Nestlé को यूरोप और लैटिन अमेरिका में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, वहीं पर्सनल लाइफ में लिए गए एक गलत फैसले ने उनके लंबे और प्रतिष्ठित करियर को तबाह कर दिया।
लव अफेयर बना करियर का क्लोजिंग चैप्टर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंट फ्रेक्स का अपनी ही टीम की एक जूनियर महिला कर्मचारी के साथ गोपनीय संबंध था। यह मामला तब सामने आया जब कंपनी के इंटरनल व्हिसलब्लोअर चैनल के जरिए इस रिश्ते की शिकायत मैनेजमेंट तक पहुंची। जांच की प्रक्रिया को पारदर्शिता देने के लिए, नेस्ले ने एक बाहरी एजेंसी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। जांच में पाया गया कि लॉरेंट ने कंपनी से इस संबंध को छिपाया और गुमराह करने वाली जानकारी दी। यह सीधा कंपनी के बिजनेस एथिक्स और कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन था।
कड़ाई से लिया गया फैसला, नहीं मिला कोई एग्जिट बेनिफिट
जांच के बाद नेस्ले ने लॉरेंट फ्रेक्स को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया। इतना ही नहीं, कंपनी ने स्पष्ट किया है कि उन्हें कोई सेवरेंस पैकेज या एग्जिट बोनस नहीं मिलेगा। यानी लॉरेंट को 40 साल की सेवा के बावजूद, एक रुपये का भी मुआवजा नहीं दिया गया है।
कौन हैं लॉरेंट फ्रेक्स?
40 वर्षों से नेस्ले के साथ जुड़े रहे
सितंबर 2024 में उन्हें CEO नियुक्त किया गया था
कंपनी के अंतरराष्ट्रीय विस्तार, खासकर यूरोप और लैटिन अमेरिका में, उनका योगदान अहम रहा
CEO के तौर पर उनकी सालाना आय लगभग 11 मिलियन डॉलर थी
नेस्ले की मौजूदा मार्केट वैल्यू ₹2.26 लाख करोड़ से अधिक है
फिलिप नवरातिल होंगे नए सीईओ
लॉरेंट की बर्खास्तगी के तुरंत बाद, कंपनी ने फिलिप नवरातिल को नया CEO नियुक्त किया है। फिलिप लंबे समय से नेस्ले की सीनियर मैनेजमेंट में सक्रिय हैं और उन्हें संगठन के भीतर एक स्थिर और विश्वसनीय चेहरा माना जाता है।
कॉर्पोरेट वर्ल्ड में लव स्कैंडल कोई नई बात नहीं?
हाल ही में ऐसी ही एक घटना एस्ट्रोनॉमर कंपनी में देखने को मिली थी, जहां एक म्यूजिक कंसर्ट के वायरल वीडियो ने कंपनी के CEO और HR हेड को सार्वजनिक शर्मिंदगी और अंततः इस्तीफे तक पहुंचा दिया था।
NEWS SOURCE Credit :punjabkesari