जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले, दलीप ट्रॉफी 2025 की चारों सेमीफाइनल टीमें हुई तय

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 का रोमांच अब नॉकआउट चरण में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट की चारों सेमीफाइनल टीमें तय हो गई हैं। सेंट्रल जोन और नॉर्थ जोन ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। पहले सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन का साउथ जोन से मुकाबला होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन का सामना वेस्ट जोन से होगा। बता दें, साउथ जोन और वेस्ट जोन को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश मिला है। आखिरी दिन खेले गए मुकाबलों में नॉर्थ ईस्ट जोन ने शानदार जुझारूपन दिखाया और सेंट्रल जोन को जीत से रोक दिया, लेकिन पहली पारी की बढ़त गंवाने के कारण सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका।
सेंट्रल जोन ने पहली पारी में दमदार बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 532 रन बनाए और फिर नॉर्थ ईस्ट जोन को 185 रन पर समेट दिया। इसके बाद दूसरी पारी में 331/7 पर पारी घोषित कर दी और विरोधी टीम को 679 रनों का असंभव जैसा लक्ष्य दिया। जवाब में नॉर्थ ईस्ट जोन ने संघर्ष करते हुए 200/6 रन बनाए और मैच ड्रॉ कराया। हालांकि, पहली पारी की बढ़त के आधार पर सेंट्रल जोन सेमीफाइनल में पहुंचा।
नॉर्थ जोन ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
दूसरी ओर, नॉर्थ जोन के आयुष बडोनी ने नाबाद दोहरा शतक जड़कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। बडोनी ने 223 गेंदों पर 204 रन बनाए और ईस्ट जोन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। नॉर्थ जोन ने पहली पारी में 183 रनों की बढ़त हासिल की थी। चौथे दिन उन्होंने 2 विकेट पर 388 रन से आगे खेलना शुरू किया और 658/4 पर पारी घोषित कर दी। इस तरह मैच ड्रॉ रहा, लेकिन पहली पारी की बढ़त के दम पर नॉर्थ जोन ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया।
दलीप ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल शेड्यूल
पहला सेमीफाइनल
- साउथ जोन बनाम नॉर्थ जोन
- तारीख: 4 सितंबर – 7 सितंबर
- वेन्यू: BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु
दूसरा सेमीफाइनल
- वेस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन
- तारीख: 4 सितंबर – 7 सितंबर
- वेन्यू: BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-B, बेंगलुरु
NEWS SOURCE Credit :indiatv