चीन को चटाई धूल, भारतीय टीम ने एशिया कप में की जीत के साथ शुरुआत

बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से हॉकी एशिया कप 2025 की शुरुआत हो गई है, जिसमें मेजबान भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में जीत के साथ शुरुआत की है। ग्रुप-ए में शामिल भारतीय हॉकी टीम का पहला मुकाबला चीन के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने 4-3 से जीत हासिल करने के साथ अपने अभियान का आगाज बेहतरीन तरीके से किया है। भारत की तरफ से इस मुकाबले में किए गए चार गोल पेनाल्टी से आए जिसमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जहां तीन गोल किए तो वहीं एक गोल जुगराज सिंह करने में कामयाब रहे।
चीन ने एक समय बना ली थी बढ़त
भारत और चीन के मुकाबले को लेकर बात की जाए तो इसमें पहला गोल चीन की तरफ से जिसमें उन्होंने पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त बना ली थी, जिसके बाद भारत ने भी बराबरी करने में अधिक देर नहीं लगाई और 1-1 से मुकाबले को बराबर कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी बढ़त को और बढ़ाने के साथ उसे 3-1 कर दिया था, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अहम भूमिका अदा की। हालांकि चीन की टीम ने भी आखिरी क्वार्टर खत्म होने तक अपनी जीत की उम्मीद को बरकरार जरूर रखा हुआ था।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल ने पक्की की जीत
इस मुकाबले में जब तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म हुआ तो उस समय तक चीन की टीम ने मुकाबले को 3-3 की बराबरी पर ला दिया था। आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने खेल के 47वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से गोल करने के साथ स्कोर लाइन जहां 4-3 कर दी तो वहीं उन्होंने इस मुकाबले में भारत की जीत को भी पक्का कर दिया था। चीन की टीम ने आखिर तक गोल करने की कोशिश तो की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत के साथ ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में 3 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं जापान की टीम पहले नंबर पर काबिज है।
NEWS SOURCE Credit :indiatv