Accident In Karnal: पुलिस ट्रेनिंग कर रहे 26 वर्षीय जवान की मौत, करनाल में सड़क हादसा

करनालः हरियाणा के करनाल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मधुबन पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे 26 वर्षीय जवान भूपेंद्र की मौत हो गई। भूपेंद्र कुछ महीने पहले ही पुलिस में चयनित हुआ था और इन दिनों ट्रेनिंग पर था। हादसा उस वक्त हुआ जब वह सुबह अपने गांव चांद समद से बाइक पर सवार होकर मधुबन जा रहा था। करनाल हाईवे पर सेक्टर 12 के पास फ्लाईओवर पर एक खड़े ट्रक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि भूपेंद्र रात को अपने घर गया था और सुबह ड्यूटी के लिए निकलते समय यह हादसा हुआ। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद आज शव परिजनों को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि भूपेंद्र की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी। हादसे के बाद से गांव में शोक की लहर है।
NEWS SOURCE Credit :punjabkesari