Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

क्या इस बार कोई और कर पाएगा ध्वस्त, T20 एशिया कप में टीम इंडिया के नाम है ये महाकीर्तिमान

एशिया कप में इस बार कुल मिलाकर 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, उनकी तैयारी जारी है। इस साल का एशिया कप टी20 फॉर्मेट पर खेला जा रहा है। खास बात ये है कि टी20 फॉर्मेट पर खेले गए एशिया कप में केवल एक ही बार कोई टीम 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर पाई है। ये रिकॉर्ड है, अ​ब देखना है कि क्या इस बार ये कीर्तिमान ध्वस्त होगा या फिर नहीं।

साल 2012 के एशिया कप में टीम इंडिया ने बना दिए थे 212 रन

टी20 एशिया कप के इतिहास में अब तक केवल एक ही बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया हो। ऐसा साल 2022 में हुआ था, तब टीम इंडिया ने दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ केवल दो विकेट के नुकसान पर 212 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। इसमें विराट कोहली का शानदार शतक शामिल था। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था। ताज्जुब की बात ये है कि आज की तारीख में जब पूरी दुनिया में टी20 लीग हो रही हैं, साथ ही लगातार टी20 इंटरनेशनल मैच भी हो रहे हैं, लेकिन एशिया कप में केवल एक ही बार 200 से ज्यादा रन बने हैं।

पा​किस्तान इस मामले में दूसरे नंबर पर

इस मामले में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 193 रन का है, जोकि पाकिस्तान ने बनाया है। पाकिस्तान ने भी साल 2022 में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ दो विकेट के नुकसान पर 193 रन बना दिए थे। ये मुकाबला शारजाह में खेला गया था। खास बात ये है कि अब तक दो बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट पर खेला गया है, लेकिन इस टूर्नामेंट के टॉप 7 स्कोर 2022 में ही आए थे। साल 2016 में जब पहली बार टी20 पर एशिया कप हुआ था, तब का सबसे बड़ा स्कोर ओमान के नाम है। ओमान ने पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बना दिए थे।

इस बार दुबई और आबू धाबी में होंगे एशिया कप के मुकाबले

इस बार का एशिया कप दुबई और आबू धाबी में खेला जाएगा। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस साल कुछ नए नए कीर्तिमान बनते हुए नजर आएंगे। साल 2022 से लेकर अब तक ​क्रिकेट खेलने का तरीका भी बदला है और नए नए आक्रामक बल्लेबाज भी आए हैं। अब देखना होगा कि इस बार किस तरह से ​टी20 एशिया कप अलग होने जा रहा है।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp