38 साल पुराना कीर्तिमान हुआ ध्वस्त, 22 साल के ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज ने कर दिया करिश्मा

AUS vs SA, 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका को 276 रनों से हराकर कमाल कर दिया। हालांकि, शुरुआती दो मैच गंवाने के कारण कंगारू टीम सीरीज 1-2 से हार गई, लेकिन अंतिम मुकाबले में मिली यह बड़ी जीत उनके लिए साख बचाने वाली रही। मैके में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो विकेट खोकर 431 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 250 रन जोड़े।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से लगे 3 शतक
हेड ने 103 गेंदों पर 17 चौके और 5 छक्कों की मदद से 142 रन बनाए, जबकि मार्श ने 106 रन की कप्तानी पारी खेली जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल थे। इसके बाद कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी ने टीम को और मजबूती दी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 164 रन की नाबाद साझेदारी की। ग्रीन ने मात्र 55 गेंदों पर 8 छक्कों और 6 चौकों से सजी 118 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं कैरी ने 50 रन का योगदान दिया।
कूपर कोनोली ने गेंद से बरपाया कहर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई और महज 24.5 ओवरों में 155 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के हीरो रहे सिर्फ 22 साल के युवा स्पिनर कूपर कोनोली, जिन्होंने 6 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट झटके। कोनोली ने 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया इतिहास रचा। वह वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए। उन्होंने क्रेग मैकडरमोट का कीर्तिमान ध्वस्त किया। क्रेग मैकडरमोट ने साल 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 22 साल और 204 दिन की उम्र में 5 विकेट झटके थे। वहीं, कूपर कोनोली ने महज 22 साल और 2 दिन की उम्र में यह बड़ा कारनामा कर दिखाया।
ODI क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 5 विकेट हॉल लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
- 22 साल 2 दिन – कूपर कोनोली बनाम साउथ अफ्रीका | मैके, 2025
- 22 साल 204 दिन – क्रेग मैकडरमोट बनाम पाकिस्तान | लाहौर, 1987
- 22 साल 211 दिन – मिचेल स्टार्क बनाम पाकिस्तान | शारजाह, 2012
NEWS SOURCE Credit :indiatv