31 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की ODI में सबसे बड़ी जीत

South Africa Cricket Team: साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 98 रनों से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। अब अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 296 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज केशव महाराज की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 198 रनों पर ही सिमट गई।
साउथ अफ्रीका ने किया कमाल
98 रनों से वनडे मैच जीतते ही साउथ अफ्रीकी टीम ने इतिहास रच दिया है। यह वनडे क्रिकेट में अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1994 में वनडे मैच में 82 रनों से मैच जीता है। अब अफ्रीका इस कीर्तिमान को पीछे छोड़ चुकी है।
अफ्रीकी टीम को ओपनर्स ने दी दमदार शुरुआत
साउथ अफ्रीकी टीम के लिए एडन माक्ररम (82 रन) और रियान रिकेल्टन (33 रन) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इन दोनों ही प्लेयर्स ने ओपनिंग करते हुए पहले विकेट 92 रनों की साझेदारी की। टेम्बा बावुमा ने 65 रनों का योगदान दिया। मैथ्यू ब्रीट्जके ने 56 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और एक छक्का लगाया। इन प्लेयर्स की वजह से ही अफ्रीकी टीम बड़ा स्कोर बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने जरूर चार विकेट हासिल किए। लेकिन उन्होंने 57 रन लुटाए।
मिचेल मार्श ने खेली 88 रनों की पारी
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने तो अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। लेकिन उनके आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। मार्श ने 96 गेंदों में 88 रन बनाए, जिसमें 10 चौके लगाए। उनके अलावा बेन ड्वार्शुइस ने 33 रनों का योगदान दिया। ट्रेविस हेड ने 27 रन बनाए। बाकी के प्लेयर्स रन बनाने के लिए जूझते नजर आए। पूरी ऑस्ट्रेलिायाई टीम सिर्फ 40.5 ओवर्स में 198 रन ही बना सकी। केशव महाराज ने अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए।
NEWS SOURCE Credit :indiatv