कप्तान रिजवान ने किया Playing 11 में बदलाव, शाहीन अफरीदी हो गए बाहर, इस प्लेयर को मिली एंट्री

Pakistan vs West Indies 3rd ODI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर खड़ी है। दोनों टीमों में से जो भी टीम ये मैच जीतेगी। वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। अब तीसरे मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और उन्होंने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है।
शाहीन अफरीदी हुए प्लेइंग इलेवन से बाहर
तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से शाहीन अफरीदी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और उनकी जगह नसीम शाह की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है। टॉस के समय कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। हमने पिछले मैच में कुछ गलतियां की हैं। लेकिन कुछ पॉजिटिव पहलू भी रहे हैं, जिन्हें इस मैच में हम ध्यान में रखना चाहेंगे। टीम में एक बदलाव है।
नसीम शाह की हुई वापसी
शाहीन अफरीदी वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दोनों वनडे मुकाबलों में खेले थे। पहले वनडे में उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन दूसरे वनडे में वह एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए थे और इसी मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। जबकि नसीम शाह पहले ODI मैच में खेले थे और तीन विकेट झटके थे। फिर दूसरे वनडे से वह बाहर हो गए थे। अब उनकी तीसरे मैच के लिए वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज के पास सीरीज जीतने का मौका
वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तानी टीम ने पांच विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद वेस्टइंडीज ने दमदार वापसी की और दूसरा वनडे 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। अब दोनों टीमों के बीच करो या मरो वाला मुकाबला हो रहा है। अगर विंडीज की टीम ये मैच जीत जाती है, तो वह 34 साल बाद पाकिस्तान से बाइलेटरल वनडे सीरीज जीतेगी। इससे पहले उसने पाकिस्तान से बाइलेटरल वनडे सीरीज 1991 में जीती थी।
तीसरे वनडे के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान अली आगा, हुसैन तलत, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, हसन अली, नसीम शाह, अबरार अहमद।
NEWS SOURCE Credit :indiatv