Mohammed Siraj: जीत के बाद कही बड़ी बात, मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड का आखिरी विकेट लेकर दिया ऐसा रिएक्शन

Mohammed Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच 6 रनों से जीतकर कमाल कर दिया है और सीरीज में भी दो-दो से बराबरी हासिल कर ली है। पांचवें टेस्ट के पांचवें दिन भारत को जीतने के लिए चार विकेट की आवश्यकता थी। सिराज ने पांचवें दिन तीन विकेट हासिल किए और जीत में अहम भूमिका निभाई।
गस एटकिंसन आखिरी विकेट के रूप में हुए आउट
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड का आखिरी विकेट गस एटकिंसन के रूप में हासिल किया। इसके बाद वह एकदम से ग्राउंड में दौड़ने लगे। फिर उन्होंने कूदते हुए आसमान की तरफ देखा और अपने दोनों हाथ फैला दिए। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी सेलिब्रेट करते हैं। फिर बाकी भारतीय प्लेयर्स भी जश्न मनाते हैं। यशस्वी जायसवाल हवा में मुक्का मारते हुए दिखाई देते हैं।
खुद पर था भरोसा: सिराज
मोहम्मद सिराज ने जीत के बाद कहा कि मैं सुबह उठा और अपने फोन पर गूगल चेक किया। इसके बाद बिलीव इमोजी वॉलपेपर निकाला और खुद से कहा कि मैं देश के लिए यह करूंगा। मेरी एक ही प्लान था कि सही जगह पर गेंद डालनी है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विकेट मिलते हैं या रन जाते हैं। चौथे दिन रविवार को शतक जमाने वाले हैरी ब्रूक का 19 के स्कोर पर कैच छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब मैने गेंद लपकी तो लगा नहीं था कि बाउंड्री को छू लूंगा। यह मैच पलटने वाला पल था। ब्रूक टी20 अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा था। लेकिन मुझे हमेशा खुद पर भरोसा था कि मैं टीम को जीत दिला सकता हूं।
मौजूदा टेस्ट सीरीज में हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल 23 विकेट अपने नाम किए। वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे। सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीरीज में सिर्फ तीन ही मुकाबले खेले। इसी वजह से सिराज ने 185.1 ओवर्स में गेंदबाजी की और प्रभावित करने में सफल रहे।
NEWS SOURCE Credit :indiatv